शाह/आज़म
कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण ,एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में कानपुर एडविल्स प्रा लि में शीत लहर कोल्ड स्ट्रोक एवं प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया शिविर का शुभारम्भ मनोज गुप्ता मैनेजिंग डारेक्टर मयूर ग्रुप एवं आर के सफ्फड़ सचिव रेडक्रॉस ने किया प्रशिक्षण में लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन रेडक्रॉस ने प्रशिक्षण दिया। लखन शुक्ला ने बताया इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है।इसलिए उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय रोगी सतर्क हो जाएं। इसमें लापरवाही जानलेवा साबित होती है। सुबह की सैर पर जाने वाले बुजुर्ग एहतियात बरतें। ठंड में खून की धमनियां सिकुडऩे से दिल को संपूर्ण शरीर में रक्त प्रवाह बनाए रखने पर मशक्कत करनी पड़ती है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। रक्त की धमनियां सिकुडऩे से प्रवाह में रुकावट से ही दिमाग की नसें फट जाती हैं। दिमाग में खून थक्का जमने से शरीर की मांसपेशियां कार्य करना बंद कर देती हैं। यह ब्रेन स्ट्रोक लकवा की स्थिति होती है।कोल्ड स्ट्रोक के लक्षण-बोली में लड़खड़ाहट, शरीर के एक तरफ के हिस्से में कमजोरी आधे चेहरे, एक तरफ के हाथ-पैर में कमजोरी, एक तरफ का हाथ-पैर काम न करना, सिर में भीषण दर्द,उल्टी और चक्कर आना, भ्रम की स्थिति होना,सांस लेने में तकलीफ, ब्रेन में अधिक ब्लीडिंग से बेहोश क्या करे -बिस्तर छोडऩे के बाद थोड़ा व्यायाम अवश्य करें,कमरे से बाहर निकलें। इस अवसर पर महाप्रबन्धक मनोज शर्मा मृदुलेन्द्र सिंह राजीव श्रीवास्तव धर्मेंद्र सिंह राजपूत अभिषेक मिश्रा प्रदीप वर्मा मेराज अहमद जितेंद्र यादव योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।