कानपुर । उलेमा-ए-अहले सुन्नत का एक प्रतिनिधिमंडल आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव तिवारी से मिलने उनके कार्यालय पहुँचा जहाँ एस एस पी के न मिलने पर एस पी पश्चिम कानपुर नगर डा. अनिल कुमार को ज्ञापन सौपकर अमन शान्ति भाई चारे के प्रचारक राष्ट्रव्यापी सदभावना यात्री के सिपाही शहर के बहुचर्चित समाजसेवी सम्मानित हस्तियों मे से एक हयात ज़फर हाशमी के विरूद्ध थाना कर्नलगंज मे सब इंस्पेक्टर परवेज़ अली की तहरीर पर फर्ज़ी मुकदमा दर्ज किये जाने पर नाराज़गी जताते हुए मुकदमे को वापस लिए जाने की माँग की उलेमा-ए-अहले सुन्नत के प्रतिनिधिमंडल ने बाबूपुरवा,यतीमखाना मे हुए बवाल मे बेगुनाह अन्य लोगो के मुकदमो को वापस लिए जाने की माँग की प्रतिनिधिमंडल की अगुवाही कर रहे मौलाना सैयद मोहम्मद अकमल अशरफी व हाफिज़ सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने कहा कि हयात ज़फर हाशमी सदैव शहर की अमन शान्ति हिन्दु मुस्लिम एकता मानवता के लिए कार्य करते चले आ रहे हैं उनके द्वारा जब भी कोई कार्यक्रम किया गया तो वह संवैधानिक तरीके से आयोजित हुआ और शान्तिपूर्वक उसका समापन भी हुआ सदैव प्रशासन को सहयोग करने वाले हयात ज़फर हाशमी पर फर्ज़ी मुकदमा लगाकर न केवल उनके मनोबल को तोड़ने का कार्य है बल्कि अन्य स्वंयसेवी संस्थाओं के लोग भी आहत हुए हैं वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश गुप्ता ने कहा कि हयात जफर हाशमी के सन्दर्भ मे आप अपनी खुफिया एजेंन्सियों से जाँच कराले कि हयात द्वारा कभी इस प्रकार की कोई घटना को अंजाम दिया गया अथवा नही विगत दो दिनो से समाचार पत्रो से ज्ञात हुआ कि फेसबुक पर लाईव आकर भड़काने का आरोप भी हयात ज़फर हाशमी पर लगाया जा रहा है जब्कि लाईव आने की विभिन्न वीडियो को गंभीरतापूर्वक देखने के बाद उसमे किसी प्रकार का भड़काऊ बयान या शब्दो का इस्तेमाल नही किया गया है केवल अपनी बात को रखा गया है पुलिस अधीक्षक पश्चिम कानपुर नगर ने न्यायसंगत कार्यवाई का भरोसा दिलवाते हुए फर्ज़ी मुकदमो को हटाए जाने व बेगुनाहो का शोषण न किये जाने का आशवासन दिया ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रूप से मौलाना सैयद मोहम्मद अकमल अशरफी,हाफिज़ सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी,सुरेश गुप्ता,आशीष मिश्रा एडवोकेट,मौलाना आदिल रज़ा अज़हरी,हाफिज़ इरफान रज़ा अजहरी,डा. ज़फर खाँ,जमीर खाँ,जावेद मियाँ,रईस पहलवान,मोहम्मद मोहसिन,सैयद शाबान,रईस अन्सारी राजू,रियाज़ कुरैशी,आमिर अन्सारी,मोहम्मद शादाब,एहसान सिद्दीकी,सैफी अन्सारी आदि लोग मौजूद थे।
समाजसेवी हयात ज़फर हाशमी पर लगे मुकदमो को वापस लिए जाने की माँग को लेकर उलेमा मिले कप्तान से