संयुक्त विपक्षी मोर्चा ने अपर मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा


कानपुर । संयुक्त विपक्षी मोर्चा के नेतृत्व में संयोजक सुरेश गुप्ता की अध्यक्षता में दल के लोगों ने अपर मंडल आयोग के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन सौंपकर कहा कि उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े सुबू की ओर दिलाना चाहते हैं जहां लगातार अत्याचारों की बाढ़ सी आ गई है और महिलाएं बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है उनके साथ अमानवीय आचरण की पराकाष्ठा का हो गई है हैदराबाद की घटना के बाद से उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार की बाढ़ सी आ गई है उदाहरण स्वरूप उन्नाव की बेटी जो बलात्कार के बाद पुलिस का संरक्षण ना मिलने के कारण व आरोपियों का हौसला बढ़ गया ! अपराधियों को पीड़िता को जलाकर  आमाननीय कार्य करने का दुस्साहस किया 6 दिसंबर को दिबियापुर औरैया बेला रोड पर साईं नाथ इंटर कॉलेज से लौट रही कक्षा 11 की छात्रा को कार सवारों ने अपहरण किया जिस से 8 घंटे बाद छात्रा को एबरा कटरा के पास छुड़ाया गया इसी तरह 9 दिसंबर 2019 को डेरापुर कानपुर देहात के गांव ने बस चालक ने दसवीं क्लास की छात्रा जो नाबालिक थी बस के अंदर बलात्कार कर दिया 9 दिसंबर 2019 को ही चकेरी जाजमऊ कानपुर की रहने वाली युवती से जो घर में सो रही थी दबंगों ने घर में घुसकर बलात्कार करने का प्रयास किया रूरा कानपुर देहात में भी युवती के साथ बलात्कार कर जगन ने अपराध किया गया न्याय ना मिल सका तो उसने मौत को गले लगा लिया संपूर्ण प्रदेश में अपराध जनता में काफी आक्रोश व्यक्त है उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार चलाने में असफल साबित हो रहे हैं अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है 10 दिसंबर कानपुर बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेन गांव में पढ़ने वाली कक्षा नौ की छात्रा को गांव के दबंग शब्दों द्वारा बुरी नियत से खींच लिया विरोध करने पर मां को धारदार वस्तु से से घायल कर दिया! संयुक्त मोर्चा  कि यह मांग रहे हैं उत्तर प्रदेश की लाचार व बेबस व कानून व्यवस्था में नाकाम सरकार को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देने की मांग करते हैं!
ज्ञापन के दौरान हर प्रकाश अग्निहोत्री सुरेश गुप्ता मोहम्मद उस्मान प्रदीप यादव उमाकांत आरती कनौजिया सुमन शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे ।