सपा महिला प्रदेश उज़मा सोलकी ने फहतेपुर के परिवार की मदद की


हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । कानपुर के हैलट अस्पताल जाकर समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव उजमा सोलंकी ने फतेहपुर रेप पीड़िता बेटी से मुलाकात कर  आर्थिक सहायता प्रदान की ॥   फतेहपुर की रेप पीड़िता बेटी को  हैवानो ने जिंदा जला दिया था    वह जीवन और मौत के बीच खड़ी है उसकी स्थिति बेहद  नाजुक है   समाजवादी युवा सिख मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू ने कहा आज उत्तर प्रदेश में बलात्कारियों मे प्रशासन शासन का भय समाप्त हो चुका है प्रतिदिन रेप व बच्चियों को जिंदा जलाए जाने की घटनाएं सामने आ रही है इससे पूरे समाज आक्रोशित है बहन बेटियों का घर से निकलना दुर्लभ हो चुका है परंतु वर्तमान की सरकार इन मुद्दों को छोड़कर गंगा सफाई नागरिक संशोधन बिल व ऐसे मुद्दों पर काम कर रही है कि जिससे जनता का ध्यान  बट जाए    परंतु आज का युवा जाग चुका है और आने वाले समय में भाजपा सरकार को उनके कर्मों की सजा देने के लिए तैयार है ।


Popular posts