सफाई का सुरक्षा एवं स्वास्थ्य से गहरा संबंध है 

                          ध्रुव ओमर


कानपुर । 17 एनसीसी यूपी गर्ल्स  बटालियन के निर्देश पर एसएन सेन बालिका इण्टर कालेज की कैडेटों द्वारा बिरहाना रोड स्थित केपीएम अस्पताल में स्वच्छता   पखवारे के अंतर्गत अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके तिमिरदारो को से गुजरने वाले राहगीरों से कैडटो द्वारा मानव जीवन का सफाई पर महत्त्व पर चर्चा की अपने आस पास का वातावरण स्वच्छ रखे कूड़ा डेस्ट बिन में ही डाले स्वच्छता के काम में सभी को अपने दायित्व  का निर्वाह  करना चाहिए डा डीसी सचान ने बताया स्वच्छता में  प्रतेयक कैडेट को लीडर का रोल अदा करना होगा डा सचान ने कैडेटों को अस्पताल सफाई प्रबंधन योजना के बारे में बताया लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन ने बताया सफाई का मानव जीवन से बड़ा गहरा संबंध है। जब हमारा आस पास का वातावरण  साफ होगा तभी हम स्वास्थ्य होंगे जब हम स्वास्थ्य होंगा अस्पताल में अति संवेदन शील लोग आते हैं। जिनके बारे में हम सबको सोचने की जरूरत है।इस अवसर पर प्रधनाचार्या सुधा पाठक, कर्नल एसके गुप्ता, आपदा प्रबंधन के मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला, अर्चना चौहान, देविना खन्ना, जेसीआई प्रतिभा यादव नीतू गौड़ ने कैडेटों का उत्शाहवर्द्धन किया।