शादी के इच्छुक हर लड़के और लड़की के लिए प्रीवेडिंग कोर्स करना अनिवार्य बनाया जाए - ज्योति बाबा 

 



  कानपुर । परिवार की खुशहाली को बढ़ाने ,बढ़ती जनसंख्या व नशाखोरी रोकने, दांपत्य रिश्तो में कड़वाहट ,अवैध संबंध, महिला हिंसा ,एड्स व गुप्त रोगों को खत्म करने के लिए बच्चों की स्वस्थ परवरिश हेतु घर के आर्थिक हालातों के अनुसार जीवन यापन इत्यादि की बेहतर जानकारी के लिए सरकार को हर शादी करने के इच्छुक लड़के और लड़की के लिए प्रीवेडिंग कोर्स अनिवार्य किया जाना भारत के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए जरूरी है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय ईसाई महासंघ व दोस्त सेवा संस्थान के सहयोग से विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में दांपत्य रिश्तो में व्यापक समझ सफल वैवाहिक जीवन व बढ़ती महिला हिंसा रोकने के लिए अंबेडकर प्रतिमा माल रोड कानपुर के सामने आयोजित राष्ट्रीय मानव श्रंखला के समापन पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ,बाबा श्री ने आगे कहा कि यह कोर्स जब मुस्लिम बाहुल्य इंडोनेशिया में 2020 से लागू किया जाने का संकल्प लिया जा चुका है तो भारत जैसे देश में बढ़तेनशे ,एड्स ,टीबी व गुप्त रोगियों की संख्या को देखते हुए क्यों नहीं लागू किया जाए, अब समय की जरूरत है कि हम अपने हर शादी करने के इच्छुक युवक व युवतियों को 3 माह का प्रीवेडिंग कोर्स अनिवार्य कर देश में बढ़ते आर्थिक ,सामाजिक ,कानून व न्याय तंत्र के बोझ को 50% कम कर सकते हैं ज्योति बाबा श्री ने कहा कि प्रीवेडिंग कोर्स जो कि 3 माह का होगा ,उसमें प्रमुख रूप से विशेषता देश के युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने के साथ जीवनसाथी के प्रति वफादार,सेक्स एजुकेशन व वृद्ध माता-पिता की बेहतर देखभाल साथ ही सफल वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां, घर के आर्थिक हालातों के अनुसार जीवन यापन करने के गुर सिखाए जाएंगे।
 राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के पादरी सत्येंद्र श्रीवास्तव व जनप्रिय शिक्षक दिलीप कुमार सैनी ने कहा कि एड्स व नशाखोरी से नव युगल परिवारों को बचाने के लिए प्रीवेडिंग कोर्स जरूरी है सोशल एक्टिविस्ट उमेश शुक्ला ,अजीत खोटे व राष्ट्रीय कवि सुरेश राजहंस  ने कहा की बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए ज्योति बाबा के प्रीवेडिंग कोर्स प्रस्ताव को भारत सरकार को बेहतर परिणामों के लिए अपने संज्ञान में जरूर लेना चाहिए माननीय नरेंद्र मोदी जी को अपने मन की बात में यह बात जरूर कहनी चाहिए ताकि देश में एक माहौल बने ।मानवाधिकार वादी गीता पाल ने कहा कि देश में टूटते परिवारों के कारण बच्चों की उचित देखभाल, पारिवारिक हिंसा व वृद्ध जनों को शारीरिक मानसिक पीड़ा उठानी पड़ रही है इसीलिए प्रीवेडिंग कोर्स पास करने वालों को ही शादी करने का प्रमाण पत्र दिया जाए।
 भाग लेने वाले प्रमुख सर्व श्री महंत राम अवतार दास ,रवि शुक्ला ,दिलीप कुमार सैनी, किशोर भाई इत्यादि रहे।