शहर में जगह-जगह हुई प्रभु यीशु की आराधना



प्रशासनिक अधिकारियों हुए सम्मानित


कानपुर । अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड के महासचिव पादरी डायमंड यूसुफ के नेतृत्व में डायमंड हॉस्टल चर्च रावतपुर में प्रभु यीशु की आराधना की गई जिसमें भारी संख्या में प्रभु यीशु की आराधना के लिए ईसाई समाज के लोग एकत्रित हुए! पादरी डायमंड यूसुफ ने प्रभु यीशु के बारे में बताया उनके जीवन पर प्रकाश डाला! कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी विश्वास कुमार पंत, कानपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद देव, विधायक अमिताभ बाजपेई, इरफान सोलंकी, डॉ0नासिर, सरताज अनवर, प्रदेश महासचिव महिला उजमा सोलंकी, सपा सिख मोर्चा कवलजीत मानू, हरप्रीत सिंह बब्बर उपस्थित हुए! प्रभु यीशु के जन्मदिन के अवसर पर छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को मुख्य अतिथियों के द्वारा उपहार भेंट किए गए! सभी समस्त प्रशासनिक अधिकारियों एवं विधायकों का पुष्प देकर का स्वागत किया गया! जिलाधिकारी ने कहा कि समाज में सभी धर्म सामान्य है भारत में सभी धर्म लोग रहते हैं देश की एकता और अखंडता में हमारी ताकत है! कानपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद देव ने कहा कि समाज में हम लोगों को एकता बनाने की आवश्यकता है सभी का दुख हमारा दुख है सभी का सुख हमारा सुख क्योंकि जब हम एक दूसरे में खुशियां बाटेंगे तो खुशियां ही मिलेंगे सभी लोगों को प्रभु यीशु के जन्मदिन की मुबारकबाद दी ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सतीश निगम, विनय गुप्ता, जितेंद्र सिंह, मास्टर इलियास, आदि लोग मौजूद रहे ।