स्कूली सामग्री पाते ही नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरे खिले


स्कूली सामग्री पाते ही नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरे खिले

कानपुर । बेकन गंज स्थित सऊद पब्लिक स्कूल मैं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष वाहिद उद्दीन की अध्यक्षता में नन्हे-मुन्ने बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण की गई नन्हे-मुन्ने बच्चों के हाथों में कॉपी किताब पेंसिल पाते ही चेहरों पर मुस्कान आ गई। समाज सेवी संस्था द्वारा सराहनीय कार्य पर प्रधानाचार्य शबाना परवीन ने कहा कि समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जिनको इन छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य की चिंताएं हैं आगे बढ़कर शिक्षा की ओर एक कदम लाकर गरीब बेसहारा बच्चों का सहयोग करते हैं! नगर अध्यक्ष वाहिद उद्दीन ने कहा कि यह छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे हमारे देश का बढ़ता हुआ कल हैं शिक्षा ऐसा धन है जो बढ़ाने से बढ़ता है यही बच्चे आगे चलकर इंजीनियर, आईएएस, पीसीएस, बनते हैं और देश को चलाने का कार्य करते हैं जब कोई देश में ऐसी आपदा आ जाती है तो डरते नहीं परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करते हैं और हमारे देश की जनता को समस्याओं से निजात दिलाते हैं। समाज में सभी लोगों को आगे बढ़ चढ़कर अशिक्षित लोगों को शिक्षा की ओर ले जाने का कार्य करना चाहिए हमारा एक ही नारा शिक्षा के प्रति दान हमारा। मुख्य अतिथि संतोष सिंह गहमरी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वहीदुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष खालीद जमाल, फारूक हसन शकील अहमद मेराज आलम मोहम्मद इसरार फिरोज खान फातिमा मोहम्मद अहमद खान सिद्दीकी, प्राचार्य रिजवाना परवीन अदीबा रिजवान शिफा अलशिफा शमा अफरोज आदि लोग मौजूद रहे ।