दिनांक 21-12-19 को थानाक्षेत्र बेकनगंज में हुए दंगे में संलिप्त निम्न बलवाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । अज्ञात व्यक्तियों की पहचान/चिन्हीकरण की कार्यवाही की जा रही है । दंगे में संलिप्त निजी/ सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने वाले उपद्रवियों से निजी सम्पत्ति से क्षति की भरपाई की कार्यवाही की जाएगी। इस सन्दर्भ में दंगे में संलिप्त बलवाईयों/ उपद्रवियों की सूचना देने वालों के नाम पता गोपनीय रखे जाएंगे और उनहे नकद पारितोषिक भी प्रदान किया जाएगा ।
1. यासीन पुत्र मो0 हामिद नि0 95/93 मुरारी लाल का हाता थाना बेकनगंज कानपुर नगर।
2. मो0 मुस्तफा पुत्र मुन्ने खां नि0 79/119 बांस मण्डी चौकी के सामने थाना अनवरगंज , कानपुर नगर ।
3. मो0 अरमान पुत्र मो0 हनीफ नि0 1067 राजविहार थाना नौबस्ता, कानपुर नगर।
4. नदीम पुत्र कलीम नि0 100/359 सफी होटल थाना कर्नलगंज, कानपुर नगर।
5. मो0 ताहिर उर्फ उर्सलान पुत्र नसीन नि0 95/96 सदभावना चौकी के पीछे थाना बेकनगंज, कानपुर नगर।
6. मो0 मोहसिन पुत्र मो0 युसुफ नि0 17/920 नवाब सहाब का हाता थाना फीलखाना, कानपुर नगर ।
7. मो0 एहसान पुत्र अयूब नि0 17/98 नवाब सहाब का हाता पटकापुर थाना