उन्नाव बलात्कार पीड़िता के समर्थन में कांग्रेसियों का मौन धरना

 


हफ़ीज़ अहमद खान



कानपुर । कांग्रेस कमेटी कानपुर महानगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कचहरी मैं उन्नाव बलात्कार पीड़ित महिला के समर्थन में मौन धरना दिया। मंच पर कमेटी उत्तर प्रदेश जिला महामंत्री कानपुर महानगर प्रभारी योगेश सिंह, पूर्व सांसद राजाराम पाल, विधायक सुहेल अंसारी, केके तिवारी, सैमुअल लकी सिंह महिला अध्यक्ष शबनम आदिल, अतहर नईम, पार्षद बेबी शुक्ला मंचासीन दिखे! अध्यक्ष ने भाजपा केंद्र व प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में योगी सरकार फेल है अपराध चरम सीमा पर है, आए दिन हो रहे बलात्कार हत्याओं ने लॉयन ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दी अपराधी अपराध करके कानून मुंह चिडाने का कार्य कर रहे हैं लेकिन योगी सरकार अपराधियों को जेल भेजने के बजाय उनका समर्थन कर रही है। यह कोई नई बात नहीं है योगी सरकार में उन्नाव की सबसे बड़ी घटना भाजपा का विधायक कुलदीप सिंह सिंगर के ऊपर पीड़ित महिला ने आरोप लगाया लेकिन पीड़ित को अभी तक इंसाफ नहीं मिला।
जहां लगातार अत्याचारों की बाढ़ सी आ गई है और महिलाएं बच्चियां भी सुरक्षित नहीं है उदाहरण स्वरूप उन्नाव की बेटी जो बलात्कार के बाद पुलिस का संरक्षण ना मिलने के कारण व आरोपियों का हौसला बढ़ गया ! अपराधियों को पीड़िता को जलाकर  आमाननीय कार्य करने का दुस्साहस किया।दिबियापुर औरैया बेला रोड पर  इंटर कॉलेज से लौट रही  छात्रा को कार सवारों ने अपहरण किया जिसको एबरा कटरा के पास छुड़ाया गया! डेरापुर कानपुर देहात के गांव ने बस चालक ने दसवीं क्लास की छात्रा जो नाबालिक थी बस के अंदर बलात्कार कर दिया । चकेरी जाजमऊ कानपुर की रहने वाली युवती से जो घर में सो रही थी दबंगों ने घर में घुसकर बलात्कार करने का प्रयास किया रूरा कानपुर देहात में भी युवती के साथ बलात्कार कर जगन ने अपराध किया गया न्याय ना मिल सका तो उसने मौत को गले लगा लिया संपूर्ण प्रदेश में अपराध जनता में काफी आक्रोश व्यक्त है उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार चलाने में असफल साबित हो रहे हैं ! यदि अपराधों पर योगी सरकार अंकुश नहीं लगा सकती तो तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे ।
 प्रदर्शन में अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री, शंकर दत्त मिश्रा संजीव शुक्ला स्नेह लता शबनम आदिल जफर शाकिर मुन्ना, इकबाल अहमद अशोक बाजपेयी अशोक धार्मिक कबीर अनुराग सिंह निजाम अहमद जफर अली नकवी साईं, आदि लोग मौजूद रहे ।