सिद्दार्थ ओमर
कानपुर । उ०प्र० इंटरमीडिएट बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा 2020 द्वितीय चरण का आज अंतिम दिन था। जिसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान ,पुस्तक कला, संगीत ,कंप्यूटर, गृह विज्ञान आदि की परीक्षा 13 जनवरी 2020 तक संपादित करानी थी। आज पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर में भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षाएं परीक्षकों द्वारा संपादित कराई गयी। परीक्षक द्वारा 15 अंक का वाह्य मूल्यांकन कराया गया, जबकि विद्यालय के संबंधित विषय अध्यापक द्वारा 15 अंक का आंतरिक मूल्यांकन कराया गया। इस मौके पर पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य एवं भौतिक विज्ञान प्रवक्ता राकेश कुमार यादव ने भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक, राकेश कुमार कटियार रसायन विज्ञान प्रवक्ता ने रसायन विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराई।