रियाज़ रज़वी
कानपुर । मीक इन्श्योरेन्स ब्रोकर्स प्रा.लि. का उद्घाटन अशोक नगर में गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ कम्पनी का उद्घाटन प्रसिद्ध उद्योगपति तरूण खन्ना द्वारा किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन करते हुये श्री गणेश वंदना के साथ हुआ जिसमें शहर की कई जानी-मानी हस्तियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों ने भाग लिया कम्पनी के निदेशक कमल सिंह ने बताया कि मीक इन्श्योरेन्स ब्रोकर्स प्रा.लि.में एक छत के नीचे विभिन्न जनरल इन्श्योरेन्स, कम्पनियों की पॉलिसीज,स्वास्थ्य,अग्नि,टूरिस्ट इन्श्योरेन्स,मोटरकार,दुपहिया वाहनों,मशीनरी,घरेलू सामान, व्यवसायिक जोखिम इत्यादि से सम्बन्धित है कि इन्श्योरेन्स की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी उन्होंने बताया कि कम्पनी आम जनमानस के साथ-साथ कारपोरेट कम्पनियों को इन्श्योरेन्स की सुविधायें त्वरित रूप से प्रदान करेगी कमल सिंह को इंश्योरेंस इंडस्ट्री का 40 वर्ष का अनुभव है वह देश की बड़ी जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं कंपनी के निदेशक पीडी अग्रवाल ऋषभ जैन साक्षी अग्रवाल इंश्योरेंस के क्षेत्र में इंडस्ट्री एवं फाइनेंशियल मार्केट का पर्याप्त अनुभव रखते हैं उन्होंने बताया कि आज के युग में जोखिम से बचने के लिए इंश्योरेंस का बहुत बड़ा महत्व है इंश्योरेंस पर कुछ धन लगाकर हम एक बड़े जोखिम से बच सकते हैं इस वार्ता में कमल सिंह,पी.डी.अग्रवाल,रिषभ जैन,साक्षी अग्रवाल मौजूद रहे ।