आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अभियान शुरू 


1 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगा अभियान


जिला सूचना तंत्र प्रबंधक अंकित पांडे के अनुसार जिले में 10,5271 गोल्ड कार्ड बन चुके हैं  


कानपुर । आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पांच लाख₹ तक का निशुल्क इलाज मुहैया कराने वाली भारत सरकार की महत्वकांक्षा आयुष्मान भारत योजना के तहत शतप्रतिशत लाभार्थियों को सत्यापन और उनके गोल्डन कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभियान शुरू किया है । गांव गांव में कैंप लगाए जा रहे हैं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राजेश कटियार ने बताया 1 जनवरी से पुनः अभियान शुरू किया गया है जो 31 मार्च तक चलेगा 10 से 25 जनवरी तक आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से असत्यापित परिवारों का पुनः सर्वे होगा जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सुधाकर प्रसाद शुक्ला ने बताया लाभार्थियों को अच्छी सुविधा के लिए और भी अस्पतालों को योजना से जोड़ा जा रहा है । जिला सूचना तंत्र प्रबंधक अंकित पांडे के अनुसार जिले में 10 5271 गोल्ड कार्ड बन चुके हैं  ।
यहां लगेंगे कैंप हैलट,उर्सला,परेड,काशीराम ट्रामा सेंटर,सीएमओ कार्यालय, नगर निगम मोतीझील, जोनल कार्यालय, गोविंद नगर,कृष्णा नगर,किदवई नगर,पांडू नगर, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैंट,जागेश्वर चिकित्सालय, ग्वालटोली,गुजैनी,किदवई नगर,कल्याणपुर,अनवरगंज,हुमायूं बाग,चाचा नेहरू चिकित्सालय,केपीएम,गीता नगर,नेहरू नगर,धरी पुरवा,हरजिंदर नगर,नवाबगंज,बाबू पुरवा,सर्वोदय नगर,समस्त प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसके साथ ही सभी जन सेवा केंद्रों में ₹30 में लैमिनेटेड गोल्डन कार्ड बनेंगे।


यह दस्तावेज लेकर जाएं आधार कार्ड,राशन कार्ड