अधिवक्ता कल्याण समिति ने मंडलायुक्त  को ज्ञापन सौंपा



कानपुर। दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को दो 50 लाख  कल लखनऊ में अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी और प्रयागराज में हुई सनाउल्लाह की हत्या के विरोध अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति एवं कमिश्नरी बार एसोसिएशन के संयुक्त नेतृत्व में अधिवक्ता गण अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करो-सुनिश्चित करो दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को रू० 50लाख दो  50 लाख दो अधिवक्ता एकता जिंदाबाद जिन्दाबाद आदि नारे लगाते हुए मंडलायुक्त कार्यालय पर पहुंचे वहां पर बोलते हुए पं० रवीन्द्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष  समिति ने कहा कि प्रदेश में निरंतर अधिवक्ताओंं की  हत्याएं हो रही है और कल लखनऊ में बड़ी बेरहमी से शिशिर त्रिपाठी की हत्या की गई और प्रयागराज  में सनाउल्लाह की घर के अंदर घुसकर  हत्या कर दी गई दो दो हत्याओं से  प्रदेश के अधिवक्ता आक्रोशित है  हम कानपुर के अधिवक्ता आज हड़ताल पर है हमारी योगी जी से मांग है कि तत्काल दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को ₹50 -50 लाख मुआवजा दें और दोनों परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें और तत्काल प्रदेश में अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें अन्यथा प्रदेश का लाखों अधिवक्ता संघर्ष को बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी  प्रदेश सरकार की होगी ।दिनेश चन्द्र वर्मा अध्यक्ष कमिश्नरी बार ने कहा कि गरीबों मजदूरों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं की हत्याएं हो रही हैं और कोई देखने वाला नहीं है यदि तत्काल इस पर अंकुश न लगाया गया तो हम अधिवक्ता गण सड़कों पर उतरेंगे इसके उपरांत  मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन मंडलायुक्त कानपुर मंडल सुधीर0एम0 बोबडे को दिया गया ज्ञापन लेने के उपरांत उन्होंने कहा कि आपका ज्ञापन तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेत मुख्यमंत्री जी को भेज दिया जाएगा प्रमुख रूप से पं0रवीन्द शर्मा,एस0के0सचान, बृजपाल सिंह,पुष्पेंद्र तोमर, मयूर सैनी,अमित शुक्ला, रूपेश गंगवार,अशोक कटियार ,कार्तिकेय शुक्ला, सत्येंद्र यादव,संजय दुबे,अविनाश कटियार,तौफीक अहमद,रवि कांत त्रिपाठी,प्रशांत शुक्ला नीरज अग्रहरि,के0के0 यादव आदि रहे।