दिसंबर में होगा प्रसपा का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर


कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर इकाई के पदाधिकारियों व फ्रंटल संगठनों की बैठक अशोक नगर स्थित कार्यालय में हुई । जिसे संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने बैठक में आए हुए बिंदुओं वह प्रस्तावों पर अपनी मोहर लगाते हुए प्रस्तावित सम्मेलन की संस्तुति के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष से अनुमति पत्र भेजने व अनुमति की जिम्मेदारी लेते हुए कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के लिए स्थान व्यवस्था के चयन के साथ साथ प्रशिक्षण शिविरों में कार्यों की कमेटी का भी गठन किया ।होने वाले प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रूप से महानगर की जनता की मूलभूत समस्याओं जैसे पेय जल बिजली सड़क मार्ग प्रकाश चिकित्सा जैसी विषम समस्याओं के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार मानते हुए उनके समाधान हेतु ज्ञापन धरना प्रदर्शन घेराव के लिए निर्णय लिए जाएंगे ।


साथ ही प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ लोकतंत्र बचाओ ईवीएम हटाओ के नारे को प्राथमिकता देते हुए प्रारंभ किया जाएगा ।


प्रसपा चलाएगी लोकतंत्र बचाओ ईवीएम हटाओ अभियान पूर्व वायुसेना अधिकारी वह वर्तमान में जिला अध्यक्ष एनसीपी राजेंद्र जयसवाल अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ  थामा प्रसपा का दामन । महानगर के मोहम्मद नईम खान की माताजी के निधन पर 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही घाटमपुर बद्रस कांड जिसमें एक निर्दोष की गोली मारकर पुलिस द्वारा हत्या कर दी गई इसमें प्रशासन में सरकार की लापरवाही की प्रसपा महानगर घोर निंदा करती है । बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रावत ने की व संचालन महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरि कुशवाहा ने किया । बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व न्यायाधीश डॉ आरएन सिंह प्रदेश सचिव सुधाकर त्रिपाठी,सुनील बाजपेई,हरी कुशवाहा,हाजी अलाउद्दीन वारसी,प्रभात गहरवार,ऋषभ बाजपेयी,रिजवान अहमद,विवेक श्रीवास्तव,रूबी जयसवाल अनूप तिवारी,मोनू श्रीवास्तव,राजू खन्ना,मोहित विद्यार्थी, सतपाल अंबेडकर,संदीप कनोजिया लोग उपस्थित रहे ।