बाबूपुरवा मे सीएए/एनआरसी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान मे हज़ारों लोगों ने हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज किया


=========================================
कानपुर 16 जनवरी सीएए/एनआरसी के विरोध में मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर अभियान के ग्यारहवें चरण मे काजी ए शहर मौलाना रियाज़ अहमद हश्मती के सहयोग से बाबूपुरवा में मस्जिदो के पेश इमामों और नागरिकों ने देश में सदभाव भाईचारा कायम रहने व लोकतंत्र/जनतंत्र को बचाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति जी को हस्ताक्षरों के द्वारा इस संविधान को तोड़ने वाले कानून सीएए को वापस करने व एनआरसी लागू न करने को लेकर हज़ारों लोगो ने हस्ताक्षर अभियान मुहिम से जुड़कर अपना विरोध दर्ज कराया।


मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी बाबूपुरवा काजी ए शहर मौलाना रियाज़ अहमद हश्मती से मिले जिस पर उन्होने  हस्ताक्षर अभियान की तारीफ की और लोगो से अभियान से जुड़कर समर्थन करने को कहा व सीएए को वापस करने और एनआरसी को लागू न करने का महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से मांग की।


ग्रुप के ग्यारहवें हस्ताक्षर अभियान में 6453 हस्ताक्षर हुए। हस्ताक्षर बेगमपुरवा, मुंशीपुरवा अजीतगंज आदि क्षेत्रो की मस्जिदों, बाज़ारों व बस्तियों चला जहा भारी संख्या मे लोगो ने बारिश की बौछारों के बीच हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज कराया।
हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रुप काजी ए शहर मौलाना रियाज़ अहमद हश्मती, इखलाक अहमद डेविड, कलीम अनवर, हाफिज़ तनवीर बिलाल, लाल मोहम्मद कादरी, हाफिज़ मोहम्मद मुशीर, हाफिज़ सुबहान अल्लाह, सैय्यद शाबान, एहतिशाम अंसारी, कुतुबुद्दीन खान, शब्बीर अंसारी, मोहसिन सिद्दिकी, शहबुद्दीन खाँ, मोहम्मद वसीक, मोहम्मद रिज़वान, वसीम खान, शहनवाज़ अंसारी, मोहम्मद रईस, दानिश खाँ, सैय्यद मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इमरान, आज़म महमूद, शाह मोहम्मद, शकील अब्बा, अबरार कादरी, रौनक अली अंसारी, मोहम्मद परवेज़, चाँद कादरी, महबूब आलम खाँ, इस्लाम खाँ आज़ाद आदि लोग मौजूद थे।