बारिश,सर्दी में भी मो.अली पार्क में धरना चालू, बाँदा से भी आई महिलाएं 


कानपुर । मो. अली पार्क में सीएए,एनआरसी का विरोध में धरना एक हफ्ते से ज्यादा समय से चल रहा है । इस कार्यक्रम का आयोजन सँविधान बचाओ समिति ने किया था । सूत्रों के अनुसार दो दिन पहले शासन के दबाव में इस समिति ने धरना को खत्म करने का एलान किया था । लेकिन वहां मौजूद महिलाओं ने इस धरने की कमान संभाल ली थी । लेकिन आज सूत्रों के अनुसार धरने के स्थान पर लगे टेंट को क्षेत्रीय पुलिस द्वारा हटवा दिया गया । लेकिन यहां मौजूद महिलाओं ने बदलते मौसम में बारिश,सर्दी होने के बावजूद खुले में छोटे छोटे बच्चों के साथ डटी रहीं । और एलान किया कि प्रशासन कुछ भी कर ले लेकिन ये धरना खत्म नही होगा जब तक ये काला कानून खत्म नही होता । 



 (बाँदा से आई महिलाएं,और बच्चे)


आज धरना खत्म होने के बाद लगभग 8:30 बजे बांदा से एक गाड़ी इनोवा से धरना में हिस्सा लेने के लिए कुछ महिलाएं और बच्चे पहुंचे । उनको मालूम था कि  शाहीन बाग की तरह यहां पर भी मोहम्मद अली पार्क में 24 घंटे  धरना  चल रहा है जब वो लोग धरने स्थल में पहुंचे तो वहां पर कोई नहीं था ।  इसकी खबर जब अवामी लोगों को मिली तो उन की हौसला अफजाई करने के लिए रेहानएडवोकेट, शारिक मंत्री,राशिद पेज बाग,जहीरूद्दीन समेत बहुत से लोग पहुंच गए आये हुए लोगों ने वादा किया है कि जल्दी हम एक बस लेकर बांदा से धरना में हिस्सा लेने आएंगे ।