चिलम निकलवाकर करेंगे कालिदास मार्ग आवास का शुद्धिकरण-अखिलेश

अखिलेश ने पोंछे हिंसा प्रभावितों के आंसू


मृतक आश्रितों को दी 5-5 लाख की चेके




हफ़ीज़ अहमद खान


कानपुर । प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन में मारे गए निर्दोषों को संविधान रक्षक का दर्जा दिया जाएगा,यह बात सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को बाबू पुरवा के बेगम पुरवा में गत 20 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन में मृत निर्दोषों के परिवारों व घायलों एवं उनके परिवारों से मिलने के दौरान कही।इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने मृतक परिवारों को पांच पांच लाख की आर्थिक सहायता के रूप में चेके प्रदान की।सपा मुखिया ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने पांच कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास से टोटिया निकलवाई है सपा के सत्ता में आने के बाद गांजा चरस की चिलम निकलवाकर आवास का शुद्धिकरण कराया जाएगा।उन्होंने कहां प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिल्कुल पंगु है, निर्दोषों की सरेआम हत्याए हो रही है लूट,रहजनी डकैती व अन्य अपराधो का बोलबाला है,युवतियों व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व बलात्कार की घटनाओं में निरंतर इजाफा हो रहा है,चार-पांच वर्ष की मासूम भी इस भाजपा सरकार में दरिंदगी का शिकार न केवल हो चुकी हैं बल्कि हो भी रही है।योगी सरकार इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से फेल है जिसका मुख्य कारण अधिकांश घटनाओं में भाजपाइयों की ही लिप्तता रही है।


पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा कहा कि।मोदी सरकार महंगाई पर अंकुश पाने में नाकामयाब है रोजगार के अवसर लगभग समाप्त से हो चुके हैं,युवा बेरोजगारी का शिकार है,जनता महंगाई से कराह रही है,लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ध्यान भटकाने का खेल खेलकर अपनी नाकामयाबियों पर पर्दा डालने में लगी है,इसी कारण सरकार ने सी ए ए का काला कानून बनाकर खेल खेला और आम जनमानस को उसी में उलझा दिया,ताकि महंगाई बेरोजगारी और चरमराई देश की अर्थव्यवस्था की और किसी का ध्यान ना जा सके,सरकार का यह गेम भी ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है,हिंदू,मुस्लिम बांटने की रणनीति का खामियाजा उसे हर कीमत पर भुगतना पड़ेगा इस मौके पर विधायक अमिताभ बाजपेई, पूर्व अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, मोइन खान, हसन रूमी,डॉक्टर इमरान, वरिष्ठ नेत्री नूरी शौकत, रमेश यादव जिला अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, उस्मा इकबाल सोलंकी, प्रवक्ता कुलदीप यादव, कमलजीत सिंह मानू, आदि लोग मौजूद रहे।