दंगा पीड़ित राहत कमेटी ने अधिकारियों से की मुलाकात



कानपुर । अखिल भारतीय दंगा पीड़ित राहत कमेटी 1984 का एक प्रतिनिधि मंडल कानपुर SIT के अधिकारियों से मिला और नवम्बर1984 में हुए नरसंहार के मामले में तेजी लाने पर जोर दिया आपको बताते चले कि इससे पहले SIT द्वारा कमेटी को दंगे मामले में विवेचना की असमर्थता अधिकार न होने के कारण बताई थी जिस पर कमेटी के अध्यक्ष  कुलदीप सिंह भोगल जी के नेतृत्व में एक दल उच्च अधिकारियों से मिला था! और कमेटी को आश्वाशन दिया गया था कि जल्द ही SIT को थाने जैसे अधिकार दिए जाएंगे । जो कि अब अधिकार दे दिए गए है! आज जब कमेटी का एक दल रास्ट्रीय महासचिव, सुरजीत सिंह ओबेराय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह पम्मी, कुलवंत सिंह खालसा जी की अगुवाई में मिला तो जानकारी दी गई! कि कुछ मामले मुख्य रूप से चिन्हित किये गए है उन्हें माननीय कोर्ट में 173/8 में 4 मुख्य मामलों में  सूचना देने के उपरांत उन मामलों कड़ी करवाई की जाएगी और दोषियों मो बक्शा नही जाएगा! कमेटी के सदस्यों में  कृपाल सिंह, सरजीत सिंह जसविंदर सिंह रमिंदर सिंह रिंकू मौजूद रहे ।