हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । कानपुर सिविल लाइंस स्थित दयानंद गर्ल्स कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन द्वितीय तकनीकी सत्र में क्राइस्ट चर्च कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ0 जोसेफ़ डेनियल ने अवगत कराया की तकनीकी माध्यम से चिकित्सा विज्ञान की प्रगति रसायन विज्ञान की ही देन है। वर्तमान में 75 प्रतिशत औषधियों का संश्लेषण रासायनिक पदार्थों से ही हुआ है। लगभग 4000 ज्ञात औषधियों की खोज हुई है, परंतु रंगों की संख्या 30 हजार के लगभग है।भविष्य में रोगशमन हेतु रसायन विज्ञान का प्राधान्य है। समापन समारोह में डॉ0सीएल गहलोत ई स का की वाइस प्रेसिडेंट डॉ0विजयलक्ष्मी सक्सेना, रसायन विज्ञान विभाग की डॉ रश्मि माथुर के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। छात्राओं को उत्कृष्ट प्रेजेंटेशन के लिए स्मृति चिन्ह दिए गए। सफल कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अथक परिश्रम द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ रचना प्रकाश, कुशलसंचालन डॉ0अलका श्रीवास्तव एवं विभाग की डॉ0शशि अग्रवाल, प्रियदर्शी रंजन एवं डॉ0सोनिया रानी ने विशेष सहयोग किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ अर्चना दीक्षित द्वारा दिया गया।
दयानंद गर्ल्स कॉलेज में रसायन विभाग का गोष्ठी का समापन