डीएम ने पैट्रोल पम्पो में मिलावटी पैट्रोल बेचने वालो के खिलाफ अभियान चलाने के दिए निर्देश  
झकरकटी बस अड्डे पर अव्यबस्थाओ का अंबार देख डीएम भड़के

 

कानपुर। जिलाधिकारी ड़ा.ब्रह्मदेव राम तिवारी ने मंगलवार को झकरकटी बस अड्डे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बस अड्डे में अव्यवस्थाओ का अंबार देख कर नराजगी जताई। डीएम ने बस अड्डे पर पहुंचते ही वहां स्थित शौचालय और पेय जल व्यवस्था को देखा, जहां यात्रियों के लिए पर्याप्त सुविधा पर्याप्त न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आलाधिकारियो को झकरकटी में शौचालय, पेयजल और सड़क सुधार कार्य तेजी से कराया जाने व जल निकासी व्यवस्था बेहतर और प्लानिंग कराते हुए कार्य कराया जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही यात्रियों को धूप से बचाने के लिए छाया के लिए शेड लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साईं तेजा को शहर में औचक छापेमारी कर पैट्रोल पम्पो में मिलावटी पैट्रोल बेचने वालो के खिलाफ भी अभियान चलाने के भी निर्देश दिये।वही जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सीओडी पुल और झकरकटी पुलों के निर्माण कार्य की प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिये। बीते दिनों डीएम ने झकरकटी के बाहर सड़को पर अवैध अतिक्रमण देख नाराजगी जताई थी ज्वॉइन मजिस्ट्रेट ने डीएम को बताया कि,50 मीटर के सड़क निर्माण से रामादेवी, इलाहाबाद को जाने वाली बसे पुल के नीचे से जा सकेंगी जिसके लिए एनएचएआई से वार्ता हो गई है,जल्द ही कार्य प्ररम्भ हो जायेगा।