डेंटल चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन


कानपुर । वर्तमान समय मे बच्चे चॉकलेट का उपभोग बहुत ज्यादा करते है और साथ ही साथ अच्छे से टूथ ब्रश भी नही करते बच्चों में इस हेतु इनसे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।


इस हेतु ह्यूमन काइंड वेलफेयर एवं बाल दन्त चिकत्सक द्वारा संयुक्त रूप से आज डेंटल चेकउप कैम्प का आयोजन नेहरू नगर  स्थित कानपुर अंध विद्यालय जूनियर स्कूल  में करवाया गया। इस कार्येक्रम का आयोजन डॉ.सांत्वना त्रिपाठी एवं डॉ जस्वीन छाबङा द्वारा किया गया।


सभी बच्चो को डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गई और साथ ही उन्हें चॉकलेट न खाने और हर रोज टूथ ब्रश करने की सलाह दी गई । इस कैम्प में स्कूल के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।


चेकउप कैम्प पूर्ण होने के बाद बच्चों को #टूथ_ब्रश , टूथ_पेस्ट,फ्रूटी,फल आदि वित्रित किये गए एवं सागर  सालूजा ने डॉक्यूमेंटरी बनाया।


इस विशेष मौके पर डॉ. ज़फ़र अकबर, डॉ.सांत्वना त्रिपाठी, डॉ जस्वीन छाबङा,डॉ ज़ीशान अंसारी,  डॉ.वकारुल इस्लाम, डॉ.मोहम्मद शकील, अबुल हसन, सागर सलूजा आदि उपस्थित रहे।