देश में शराब की खपत आजादी के बाद कई सौ गुना बढ़ीं-ज्योति बाबा


 दुखद हर सरकार ने अपने राजस्व के लिए देश के युवाओं को नशाखोर बनाया-ज्योति बाबा


कानपुर l भारत में केवल 1 दिन में 20 करोड़ से ज्यादा सिगरेट फुके जाते हैं इस तरह देखा जाए तो 1 वर्ष में 80 अरब का धुआं उड़ाया जाता है आज के दौर में नशा फैशन बन गया है इसीलिए प्रतिवर्ष लोगों को नशे से छुटकारा दिलवाने के लिए 30 जनवरी को महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर राष्ट्रीय नशा मुक्ति संकल्प और शपथ दिवस मनाया जाता है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ बेटी बचाओ नशा हटाओ जीवन पाओ अभियान के अंतर्गत अंबेडकर प्रतिमा माल रोड में पुतला नशे का पुतला दहन कार्यक्रम के बाद संपन्न सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही बाबा श्री ने आगे कहा कि जिन पंजाब के वीर सपूतों की गाथा दुनिया में गाई जाती है जिन राजस्थान के राजपूतों की गाथा पूरी दुनिया में गाई जाती है उन्हीं प्रदेशों में ड्रग्स की महामारी से युवा पतन की कगार पर खड़ा है नशे की ज्वलंत समस्या पर राष्ट्र का हर जागरूक नागरिक आज चिंतित है अभी भी वक्त है नशा मुक्ति युवा भारत अभियान को हम सब को अपने जीवन का लक्ष्य बनाना होगा l नशा रहेगा ,जीवन हटेगा ,नशा रहेगा बेटियां  मरेगी, नशा रहेगा परिवार टूटेगा,नशा रहेगा देश में उद्दंडता बनी रहेगी इसलिए सभी धर्म के धर्मगुरु मिलकर नशे को खत्म करने का युद्ध करें जैसे आज सीए एनआरसी और एनपीआर को लेकर के पूरे देश में उबाल है काश ऐसा हो जाए कि नशा मुक्ति युवा भारत के लिए पूरा देश यदि ऐसे उबल जाए तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं 1 महीने के अंदर भारत सरकार को नशा मुक्त युवा भारत अभियान के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने ही पड़ेंगे l इस अवसर पर पास्टर सत्येंद्र श्रीवास्तव ब उमेश शुक्ला ने कहा प्रभु का आदेश है जीवन में नशे को प्रवेश मत करने दो क्योंकि नशा प्रवेश करेगा तो शांति और प्रेम खत्म हो जाएगा, इसलिए परिवार की खुशहाली के लिए नशे को हर कीमत पर अपने से दूर करना पड़ेगा तभी परमेश्वर का सच्चा आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं पुतला दहन में जोरदार नारे जो हुआ शराब का शिकार उसने फूंक दिया घर ,शराबी को नहीं शराब को हटाएंगे नफरत नहीं प्रेम फय लाएंगे इत्यादि लगाएं l 
अंत में सभी को नशा मुक्त की महाशपथ एवं संकल्प अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाई l सभी राहगीरों को नशा मुक्त जीवन के लिए प्रोजेक्ट  कोऑर्डिनेटर उमेश शुक्ला ,रितु मिश्रा  व उनकी टीम के  लोगों ने हस्ताक्षर अभियान व पर्ची बाटे l  भाग लेने वाले प्रमुख सर्व श्री मुन्ना चौरसिया, फकरे,आलम,इमरान, देवकीनंदन गुप्ता इत्यादि थेl