दो दिवसीय कर्नलगंज गारमेंट्स मैन्यूफैक्चर फेयर 2020 का आयोजन



कानपुर । कर्नलगंज गारमेंट्स मैन्यूफैक्चर फेयर 2020 का दो दिवसीय फेयर का आयोजन के संबंध में कानपुर प्रेस क्लब में वार्ता की! मुख्य अतिथि सतीश महाना, विशिष्ट अतिथि अमिताभ बाजपेई हाजी इरफान सोलंकी की उपस्थिति में 15 जनवरी को होटल लैंडमार्क में उद्घाटन करेंगे! मोहम्मद असद ने वार्ता के दौरान पत्रकारों से बताया कि चौथी बार कर्नलगंज गारमेंट मैन्युफैक्चर फेयर 2020' 15एवं 16 जनवरी को दो दिवसीय फिर लगाई जाएगी जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार को व्यापार से राजस्व को बढ़ावा मिलेगा फेयर में प्रदेश के बाहर से भी व्यापारी बिहार दिल्ली व मध्य प्रदेश राजस्थान से पधार हैं 53 व्यापारी निर्माता उपस्थित होंगे जिसमें बच्चों के सूट, झबला की नई नई क्वालिटी एवं डिजाइन के कपड़ों की प्रदर्शनी लगेगी कानपुर के कपड़ा निर्माताओं ने व्यापार को बढ़ाने के लिए इस फेयर का आयोजन किया है! सरकार को राजस्व प्राप्त हो सके एवं सरकार व्यापारियों का उत्साह वर्धन करके उनको नई ऊर्जा प्रदान करें! कोषाध्यक्ष अब्दुल शफीक ने कहा कि सन 1957 से कर्नलगंज गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन है पता हमारा यह प्रयास से सरकार को राजस्व प्राप्त होगा और हमारी ही ट्रेड के तमाम छोटे-छोटे दुकानदारों के काम करने से हजारों परिवारों का पालन पोषण होता है! सलाहकार इफ्तिखार खान उर्फ टेनी ने बताया कि छोटे छोटे व्यापारियों को व्यापार के प्रति हौसला बढ़ाने के लिए फेयर का आयोजन तथा गरीब परिवारों का रोजगार से पालन पोषण हो सके व्यापार को और बड़ा किया जा सके जिससे पढ़े-लिखे तबकों को रोजगार मिल सके ।
वार्ता के दौरान अध्यक्ष मोहम्मद असद महामंत्री मोहम्मद नफीस उपाध्यक्ष हबीबुर्रहमान कोषाध्यक्ष अब्दुल शफीक सलाहकार इफ्तिखार खान उर्फ टिनी मोहम्मद रफीक मोहम्मद रियाज मोहम्मद तारिक मोहम्मद सिद्दीक जियाउर रहमान अब्दुल शफीक,आशु खान, आदि लोग मौजूद रहे ।