दुकान मकान से बेदखल का मिला नोटिस,शहर काजी नूरी मिले सांसद सत्यदेव पचौरी से       

 


कानपुर । ओम पुरवा रोड पर बनी दुकान व मकानों से लोगों को आर्मी सेना हेड क्वार्टर द्वारा बेदखल किए जाने पर शहर काजी कानपुर मौलाना आलम रजा खान नूरी के नेतृत्व में हजारों लोग सांसद सत्यदेव पचौरी के आवास काकादेव पहुंचे । जहां कानपुर के सांसद को शहर काजी कानपुर ने पूरे मामले से अवगत कराया कहा कि यह सब गरीब जनता आपकी है इन्हें इंसाफ दिलाएं । ज्ञात हो कि ओम पुरवा चुंगी से लेकर इमली पेड़ तक दुकानें व मकान सेना द्वारा खाली कराने के लिए सैकड़ों लोगों को नोटिस जारी की गई है ।


जिसके कारण वहां के हजारों लोग भयभीत  हैं और उनका परिवार सदमे में डूबा हुआ है लोगों ने बताया कि यहां के लोग नगर निगम में लगभग 50 वर्ष से गृह कर की अदायगी कर रहे हैं नगर निगम में पंजीकृत हैं जबकि यह रोड पुराना इलाहाबाद मार्ग है जो पीडब्ल्यूडी का है जिसकी सड़क के केंद्र बिंदु से दोनों तरफ 110 फीट दाहिनी और 110 फीट बाय पीडब्ल्यूडी की अधिकृत भूमि है इसके पीछे की भूमि आर्मी की है जिसमें सेना ने इंगल लगाकर घेराबंदी कर चुकी है इसके बावजूद अब एक बार फिर से सेना पीडब्ल्यूडी की भूमि पर हजारों लोगों को बेदखल करने के लिए नोटिस जारी कर दी है जिस कारण  हजारों लोगों की रोजी रोटी खतरे में आ गई है और कुछ लोग बेघर होने की कगार पर हैं इसी को लेकर हम सभी लोग शहर काजी कानपुर मौलाना आलम रजा नूरी से मिले थे उन्होंने आज सांसद जी से टाइम लेकर हमारी मुलाकात कराई और हमारी समस्या और से उनको अवगत कराया वही सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि अगर जमीन पीडब्ल्यूडी की है तो आप लोगों को कोई बेदखल नहीं कर सकता जिसके लिए हम उच्च अधिकारियों से बात करेंगे और आप लोगों के साथ इंसाफ किया जाएगा मुख्य रूप से महबूब आलम खान असद हुसैन  फसी अनवर सुजीत जयसवाल मोहम्मद असगर भानु राजकुमार इमरान एडवोकेट मनोज कुमार मोहम्मद रफीक अनवर आलम आदि मौजूद रहे।