फ़िल्म तानाशाह  में डायरेक्शन से लेकर एक्टिंग तक मे दिखेगा कानपुर,लखनऊ के हुनर 


  कानपुर । रिजवान अहमद द्वारा आज कानपुर प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें उन्होंने तानाशाह फिल्म की प्रमोशन की बातें साझा की उन्होंने बताया कि तानाशाह फिल्म बनाने का सिलसिला 5 साल पहले से ही शुरू हो गया था । इसकी शूटिंग चित्रकूट,मानिकपुर,कर्वी,बुंदेलखंड आदि में हुई शूटिंग उन्हीं जगहों  से  जहां से कुख्यात बागी पैदा हुए थे लगभग 40 दिनों की शूटिंग का अनुभव और प्रतिकूल परिस्थितियां होते हुए भी स्मरणीय कार्य किया फिल्म के निर्देशक रितम श्रीवास्तव जो कि प्रकाश झा के सहयोगी रहे हैं ।


उन्होंने इसका निर्देशन किया है फिल्म में मुख्य भूमिका दिलीप आर्य ने किया है यह कानपुर से संबंधित हैं और भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ के छात्र भी रहे हैं उन्होंने इसमें बहुत ही सुंदर काम किया है इसके लिए लोनावाला फिल्म फेस्टिवल में इन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला जिसकी चारों और प्रशंसा की जा रही है ऐसा लगता ही नहीं इनकी पहली फिल्म है आए है उन्होंने आगे बताया कि तानाशाह एक छोटे बजट की फिल्म है जिसमें सभी कलाकारों ने बड़े उत्साह के साथ अपना काम किया है इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि अपने कद से होते हुए ये फिल्म शानदार दिखती है फिल्म के निर्माण और आउटडोर शूटिंग इन तक में प्रोडक्शन इन सब में सहायता देने वाले मार्केटिंग में रिजवान,रेहान,मुकेश,मिलन,सलमान उद्दीन,संजय मलिक  का अभूतपूर्व योगदान रहा है। फ़िल्म का वितरण इसरार अहमद द्वारा किया गया है।