गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग़रीब बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण की


हफ़ीज़ अहमद खान


कानपुर । टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वावधान में झंडा रोहण विधायक अमिताभ बाजपेई ने कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामन्त्री गुरूजिंदर सिंह ने देश के पहले राष्ट्रपति डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद जी का जीवन परिचय देते हुए सभी बच्चों को पढ़ाई के प्रेरित किया।300 ग़रीब बच्चों को स्कूल बैग,कापी व पेंसिल बॉक्स वितरण करते हुए गुरूजिंदर सिंह ने कहा कि ग़रीब बच्चों को मुफ़्त शिक्षा संस्था द्वारा जल्द उपलब्ध कराई जाएगी।उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक टेक्स यानी GST लगने के बाद भी उत्तर प्रदेश में टिम्बर पर से मंडी समिति नही हटाई जाने से दूसरे राज्यों से व्यापारिक प्रतिस्पर्धा करने में उत्तर प्रदेश का टिम्बर व्यवसाई असमर्थ है।निरंतर विरोध के बाद भी मंडी समिति न हटने से प्रदेश का टिम्बर व्यवसाय चरमरा गया है।यदि मंडी समिति नही हटी तो शीघ्र ही पुरे प्रदेश मे टिंबर व्यवसाई बड़ा आंदोलन करेंगे।मुख्य अतिथि सलिल विश्नोई व हाजी इरफ़ान सोलंकी ने टिम्बर व्यवसाइयो को सम्बोधित किया।सुखविंदर सिंह लाडी , 
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामन्त्री ज्ञानेश मिश्र,अतुल दिवेदी,अजय बाजपई,श्याम शुक्ला , चंद्राकर दीक्षित,के0सी0मुलानी , नवीन शर्मा का माला पहना के संगठन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।समाज सेविका अंजली श्रीवास्तव का शाल ओढ़ा के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया। अध्यक्ष रमाकान्त शर्मा ने आए अतिथियों को धन्यवाद दिया।प्रवीण दीक्षित अनुरंजन त्रिपाठी,अतुल ओमर,सहीर अली,सूरिंदर सिंह चावला,नदीम ख़ान,मनोज गुप्ता,मो0आसिफ़, अरविद गुप्ता आदि प्रमुख पदाधिकारियों समेत बहुत बड़ी संख्या मे दुकानदार व सदस्यगण शामिल हुए।


Popular posts