गूँगी बहरी सरकार बेरोजगारों की आवाज़ सुने-युवा कांग्रेस


कानपुर । आज दोपहर 1 बजे तिलक हाल मेस्टन रोड़ कानपुर में  उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व में महान क्रांतिकारी नेता जी सुभाष चंद बोस जी की जयन्ती समाहरोह का आयोजन हुआ आयोजन के बाद प्रेस वार्ता की गई जिसमें  नेशनल रजिस्टर ऑफ अन इम्प्लाइ  बनाने की मांग की गई जिसमें पूरे देश के बेरोजगार युवा का रजिस्ट्रेशन हो सके , इसके समर्थन के लिए टोल फ्री नम्बर   8151 9944 11  जारी किया , जिस मे सभी बेरोजगार युवा ज्यादा से ज़्यादा  मिस कॉल करे ताकि केंद्र की गूँगी बहरी सरकार बेरोजगारों की आवाज़ सुने ।
केंद्र व प्रदेश सरकार CAA ,NRC व NPR , जैसे मुद्दों पर युवाओं को उलझाए है असली मुद्दों पर बात नही करती । 
बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में बड़ा चौराहा कानपुर में पढ़े लिखे युवा साथियो के साथ अनोखे तरीके से बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन किया । बडा चौराहे पर तख्तियां लेकर सड़क किनारे प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने बूट पॉलिस की.इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए विवादित मुद्दे उठा रही है
 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव कांग्रेस कमेटी राहुल राय जी , प्रदेश प्रभारी युवा कांग्रेस मनीष चौधरी जी ,प्रदेश अध्यक्ष दीपंकर सिंह जी ,प्रदेश उपाध्यक्ष मो तौहीद सिद्दीकी जी ,अभिनव तिवारी जी, प्रदेश महासचिव ज्ञानेश शुक्ल जी , प्रदेश महासचिव रितेश यादव जी ,प्रदेश महासचिव शिवम त्रिपाठी जी , प्रदेश महासचिव अंकित धानविक जी , प्रदेश सचिव परवेज़ आलम जी , सकलैन शेक जी , हमजा नेहाल जी, फरीद अहमद जी, मुकेश बाल्मीकि जी,उमंग शुक्ला जी,वत्सल सिंह जी ,मो काशिफ जी, शाहनवाज़ जी , इरफान बरकाती जी ,अब्दुल सफ्फान जी,प्रशांत ठाकुर जी, सोहराब खान जी, मो सैफ जी,मो फ़ैज़ जी ,अंकित मिश्र जी, साहब अंसारी जी,दीपांशु जी, अभिषेक शुक्ला जी, आदि युवा साथी मौजूद रहे ।