ग्रीनपार्क के वुशु हॉल में आयोजित हुई चौथी ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता की प्रेस वार्ता 

 
कानपुर । 11 जनवरी से 12 जनवरी को आयोजित होने वाली सोतोकॉन स्कूल कराटे-डू एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा चौथी ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय ग्रीन पार्क स्टेडियम के वुशू एवं ताइक्वांडो हॉल में सम्पन्न होने जा रहा है ।इस संबंध में आज दिनांक 10 जनवरी को ग्रीनपार्क के वुशू हॉल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट भरत शर्मा रहे । उक्त प्रतियोगिता के आयोजक सोतोकॉन स्कूल कराटे डू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव विजय कुमार ने आयोजन के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि हमारी संस्था द्वारा 3 दिवसीय ओपन ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर कराटे के प्रचार प्रसार के साथ साथ उक्त प्रतिभागियों को उच्च स्तरीय कराटे में तकनीकी प्रशिक्षण के साथ नए व बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करना है । 
उक्त प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से ढाई सौ कराटे खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उक्त 3 दिवसीय प्रतियोगिता के आज के सांध्यसत्र में कुमिते सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सीनियर प्रेसिडेंट "भरत शर्मा" एवं रैफरी चेयरमैन " प्रेमजीत सेन" शिरकत करने आ रहे हैं । जो कि प्रतिभागियों व प्रशिक्षुओं को उच्चस्तरीय कराटे में तकनीकी प्रशिक्षण टिप्स प्रदान करेंगे ।
उक्त प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, कोषाध्यक्ष हेमलता गौतम,तकनीकी निदेशक सुनील कुमार,उपाध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा, सरगम गुप्ता,अंजली ,निशा पटेल,गौरव,मोहित आदि मुख्य रूप से सहयोगी गण मौजूद रहे ।