हिंदुओं की आलोचना के लिए महंत ने ओवैसी भाइयों को दी चेतावनी 


 


 कानपुर । वैभव लक्ष्मी माता मंदिर के महंत अनूप कपूर ने हिंदुओं की आलोचना और हिंदुओं के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने के विरोध में ओवैसी भाइयों को चेतावनी दी। मंदिर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में महंत अनूप कपूर ने कहा की ओवैसी बंधु हमेशा हिंदुओं के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं। हिंदुओं पर टीका टिप्पणी करते हैं। हम उन्हें चेतावनी देते हैं कि भाषा को मर्यादित रखें यदि हिंदू भी विरोध में खड़ा हो गया तो उनको लेने के देने पड़ जाएंगे। हिंदुस्तान में मुस्लिम भाई जितने आराम और सौहार्द से रहते हैं  उतने विश्व में कहीं नहीं रहते । हम असदुद्दीन ओवैसी को सलाह देते हैं किअकबरुद्दीन ओवैसी को हिंदुस्तान और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगलने से रोकें।  अन्यथा मजबूरी में हिंदू समाज भी कार्यवाही करने को मजबूर होगा। इन्होंने कभी भी पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। जबकि वहां पर हिंदू तिल तिल कर जी रहा है। यदि हम कुत्ता पालते हैं तो वह भी मालिक के प्रति वफादार होता है लेकिन यह लोग उससे भी बदतर हैं। हमारा किसी भी पार्टी से कोई मतलब नहीं है लेकिन हिंदू धर्म का अपमान हम नहीं सह सकते। यदि भविष्य में अकबरुद्दीन की भाषा मर्यादित नहीं रही तो उनको उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा ।