कानपुर । इलाहाबाद बैंक स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा इलाहाबाद बैंक मंडली कार्यालय बड़ा चौराहा कानपुर पर धरना प्रदर्शन एक आज की गई मंडली कार्यालय पर इलाहाबाद बैंक कानपुर मंडल के समस्त शाखाओं के सभी कर्मचारी द्वारा जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया ! यह हड़ताल सरकार की श्रम विरोधी एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ की गई सरकार द्वारा का ताल सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों में विनिवेश कर उनको पूंजी पतियों को सौंपने की साजिश की जा रही है सरकार द्वारा चंद कानूनी में कर्मचारियों के उत्पीड़न की साजिश की जा रही है पूरे साधु अधिकारियों संगठित असंगठित मजदूरों साधारण जनता छोटे छोटे व्यापारियों एवं किसानों आदि के अंदर भय का माहौल बना हुआ है किसानों की ऋण माफी योजना उसे किसानों का तो कोई भला नहीं हुआ बल्कि बैंकिंग उद्योग को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है तथा बड़े-बड़े औद्योगिक लगभग 10 सर्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के आपस में विलय के पश्चात केवल 12 बैंक ही बचे हैं! देश का पढ़ा लिखा नौजवान बेरोजगारी की वजह से भुखमरी की कगार पर है ऊंचाइयों द्वारा न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि पुरानी पेंशन स्कीम को पुनः लागू करने परिवारिक पेंशन योजना में सुधार आदि अन्य कई मांगे की जा रही है! हड़ताली कर्मचारियों मैं पीएनसी अरुण कुमार वाजपेई धर्मराज पांडे एच एन अग्रवाल के एम शुक्ला केएस त्रिपाठी राहुल गुप्ता दीपक दिक्षित अमर बहादुर सिंह केके वर्मा अशोक श्रीवास्तव एंड एस मुंशी दीपक कुमार अविनाश बाजपेयी पीके गुप्ता पूरन अजय आदि लोग मौजूद रहे ।
इलाहाबाद बैंक स्टाफ एसोसिएशन ने बंदी का समर्थन किया