इंटर गणित स्कोरिंग है-सुनील कुमार पाल      

सिद्धार्थ ओमर             


 कानपुर ।। इन्टर गणित स्कोरिंग विषय है।इसमें पूर्ण अंक प्राप्त होते हैं,इसलिए फार्मूला याद रखना सबसे ज्यादा जरूरी है।फार्मूले के नोट्स बनाये, पिछले वर्ष के पेपर , अनसोल्ड पेपर व मॉडल पेपरो से गणित की प्रैक्टिस  करें।     इस तैयारी के संबंध में मनसुखलाल सर्वोदय इंटर कॉलेज कामा शिवराजपुर कानपुर नगर के प्रधानाचार्य व प्रवक्ता गणित सुनील कुमार पाल ने बताया कि समय सीमा के अंदर प्रश्नों को हल करें,शुद्धता पर विशेष ध्यान दें,सभी टॉपिक पढ़ें,हर टॉपिक की तैयारी करें।टाइम टेबल बनाकर गणित व अन्य विषयों को  पढ़ें। निर्देशानुसार प्रश्नों को हल करें।जितने खंड का निर्देश हो,उतने ही प्रश्न हल करें।प्रश्न के सामने अंक लिखे होते हैं उनको अवश्य देख लें।क्रमवार प्रश्नों का उत्तर दें ,जिससे समय में बचत होगी।गणित के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से तैयार कर ले और समझ ले। गणित पाठ्यक्रम में फलन 10 अंक,बीजगणित 13 अंक,कैलकुलस 44 अंक,सदिश तथा त्रिविमीय ज्यामिति 17 अंक,रैखिक प्रोग्रामन 6अंक,प्रायिकता 10 अंक।कैलकुलस को बहुत ही अच्छी तरह से तैयार करे।इंटर गणित केवल प्रश्न पत्र में प्रथम प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न 5,प्रत्येक 1अंक ,प्रश्न 2 में पांच प्रश्न,प्रत्येक 1 अंक, प्रश्न 3 में तीन प्रश्न प्रत्येक,2 अंक प्रश्न 4 में 4 प्रश्न प्रत्येक, 2 अंक,प्रश्न 5 में पांच प्रश्न प्रत्येक,5 अंक का होगा।प्रश्न 6 में पांच प्रश्न,प्रत्येक 5 अंक का होगा।प्रश्न 7 में एक खंड हल करना होगा जो8 अंक का होगा।गणित प्रश्नों को हल करने में शुद्धता एवं गति का अवश्य ध्यान रखें।गणित में रिवीजन अवश्य करें तथा अपना बराबर पुनरीक्षण करें। उदाहरण में दिए गए प्रश्नों को अवश्य दोहराये,जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा। प्रारंभ में प्रश्न पत्र में दिए गए निर्देश को अवश्य पढ़ें।