हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । शहर महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में तिलक हाल में हुई पिछड़ा वर्ग, किसान, शोध, विचार, नागरिक एवं सामाजिक विभाग की केेएक महत्वपूर्ण बैठक हुई । बैठक को लखनऊ से आये उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रभारी विभाग मनोज यादव ने संबोधित किया। प्रभारी ने कॉंग्रेसजनो को संबोधित करते हुए कहा कि उक्त विभागों का नये सिरे से गठन कर पार्टी को मजबूती देने का अभियान चल रहा है । जिसके क्रम में कानपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी 6 जनपदों में अत्यन्त शीघ्र उक्त विभागों के अध्यक्ष व प्रमुखों की घोषणा कर सम्बन्धित वर्गों को जोड़ा जायेगा ।श्री यादव ने कहा कि 70 फीसदी पार्टी कार्यकर्ता और 30 फीसदी नये लोगों को मौका देकर उन्हें उक्त विभागों का पार्टी पदाधिकारी बनाया जायेगा । अपने संबोधन में अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा और उसकी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण लोग बड़ी संख्या में कॉंग्रेस और उसके अनुषंगीक संगठनों से जुड़ना चाहते हैं. पार्टी ने इसके माध्यम से ऐसे लोगों को एक बड़ा मौका दिया है जो किन्ही कारणों से अब तक पार्टी पदाधिकारी नहीं बन पाये हैं! ग्रामीण अध्यक्ष ऊषा रानी कोरी ने कहा कि पार्टी में सक्रिय लोगों के उक्त विभागों से जुड़ने से पार्टी को मजबूती मिलेगी ।
बैठक में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, अशोक धानविक, कमल शुक्ला बेबी, सुबोध बाजपेई, अमन सिंह गंभीर, सियाराम पाल, नरेश त्रिपाठी, राजीव द्विवेदी, नरेन्द्र चंचल, स्वामी नाथ गिरी, निशा निषाद, राजू कश्यप, मनोज पटेल, प्रेम नारायण प्रजापति, महेंद्र सिंह कटियार, विनोद गुप्ता, धर्मेंद्र शुक्ला, वीरेंद्र कटियार, आर एन सिंह, मिथिलेश कमल, इंद्र कुमार कमल, गौरव तिवारी, दिव्य कुमार द्विवेदी, देव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी ने की बैठक