हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । चकेरी के जाजमऊ में एक नाबालिग सग से दुष्कर्म के प्रयास के मामले में गवाह भाजपा नेत्री और उनकी सगी बहन पर आरोपी ने घर में घुसकर चौपड़ से हमला कर दिया था जिसमें एलएमआर हॉस्पिटल में भर्ती घायल रुबीना उर्फ रूबी खातून की मौत हो गई थी जबकि जरीना की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है! इसी संदर्भ में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा अटल पाल के निर्देशानुसार नगर अध्यक्ष शबनम आदिल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल के साथ जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और यह आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी दुख की इस घड़ी में मृतक एवं घायल पीड़ित परिवार के साथ हैं! अध्यक्ष ने कहा कि जब भाजपा के कार्यकर्ताओं को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है तो आम जनमानस का क्या होगा भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है! महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न पर कांग्रेस कमेटी चुप नहीं बैठेगी अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने का प्रयास करेगी! सरकार से यह मांग करती है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए! प्रतिनिधिमंडल में स्नेह लता मधु सिंह पूनम सचान दीपिका कपूर राहुल चौहान कोसर अंसारी, आफताब खान नदीम अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
कांग्रेस महिला अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात