कल्पना प्लाजा स्तिथ फ्रॉस्ट इंटरनेशनल प्रा.लि. में CBI का  छापा


 फ्रॉस्ट इंटरनेशनल प्रा.लि. के सुजय देसाई और उदय देसाई ने 5000 करोङ के घपले पर छापा चल रहा है



कानपुर । शहर में पांच हजार करोड़ के धोखाधड़ी करने वाले हीरा कारोबारी के ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने आज सुबह छापेमारी की। पुलिस फोर्स के साथ कार्यवाही करने पहुंची टीम के अफसरों ने कर्मचारियों व दफ्तर के लैपटॉप, कम्प्यूटर सहित अन्य दस्तावेजों की जांच शुरु कर दी है। कार्यवाही को लेकर फिलहाल टीम में शामिल कोई भी अफसर व कर्मी कुछ भी नहीं बता रहे हैं। सूत्रों की माने तो हीरा कोराबारी द्वारा बैंक के साथ कारोबार में करोड़ों की कर चोरी क है। जिसके चलते सीबीआई की टीम आज कानपुर पहुंची है।


शहर के बिरहाना रोड स्थित कल्पना प्लाजा में फ्रॉस्ट इंटरनेशनल प्रा. लि. के सुजय देसाई और उदय देसाई ब्रदर्स हीरा कारोबारी का दफ्तर है। जहां पर  दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की। सीबीआई की छापेमारी की कार्रवाई से कल्पना प्लाजा में हड़कम्प मच गया। हीरा कारोबारी के दफ्तर में टीम ने दस्तावेजों के साथ ही कम्प्यूटर, लैपटॉप को खंगाला शुरु कर दिया। इस दौरान हीरा कारोबारी के कर्मियों से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ की।


वही  सीबीआई टीम में शामिल अफसर ने  बताया कि दिल्ली से टीम आई है,अभी कार्यवाही जारी है। और मै इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दे सकता हूँ ।