करंट से चिपक कर...150 मुर्गों की हुई मौत



कानपुर । नगर में पड़ रही अंडर ग्राउंड बिजली की तारों से जहां पूर्व में नगर में कई जानें जा चुकी हैं तो वहीं आज नगर के चीना पार्क के पास भूमिगत केबल से करंट उतरने से वहां खड़ी लोडर में भरे 150 मुर्गों की मौत हो गई।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार इफ्तिखाराबाद के चीना पार्क में वारसी पोल्ट्री फार्म है,वहीं पास में लगे अंडरग्राउंड केबल बक्से में करंट आ गया,जिसके चलते वहीं पास में खड़ी लोडर में भी करंट आ गया जिसमें मुर्गे भरे थे,करंट का झटका लगते ही लोडर ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई।
गाड़ी में करंट आने की जानकारी पर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया ।


क्षेत्रीय लोगों के बवाल करने पर थाना बेकनगंज  पुलिस ने लोगों को समझाकर माहौल शांत कराया क्षेत्रीय लोगों ने कहा अंडर ग्राउंड बिजली से पूर्व में कई व्यक्तियों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।और आज भी अगर ड्राइवर कूदकर ना भाग जाता तो आज एक और मौत निश्चित थी,परंतु बिजली विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।क्षेत्रीय निवासियों ने कहा बिजली विभाग के अधिकारियों ने नियम के अनुरूप कार्य किया होता तो यह हादसे ना होते कमीशन बाजी के चक्कर में अधिकारियों ने नियमों की अनदेखी की जिसकी वजह से आए दिन बिजली से हादसे हो रहे हैं इन हादसों का जिम्मेदार कौन है कोई जवाब देने को तैयार नहीं ।