सिद्धार्थ ओमर
कानपुर । यू०पी०बोर्ड इंटर रसायन विज्ञान पेपर परीक्षार्थियों को काफी चुनौतीपूर्ण होता है। केमिस्ट्री विषय ही ऐसा है, जिसमें कुछ भी याद करो कुछ समय पश्चात छात्र भूल जाता है।बिना मेहनत किए इसमें अच्छे अंक नहीं आते हैं।जबकि ऐसा नहीं है यह एक स्कोरिंग विषय है। इस संबंध में श्री कामासी देवी इंटर कॉलेज नदीहा कानपुर नगर के प्रधानाचार्य व रसायन विज्ञान शिक्षक अनिरुद्ध कुमार यादव ने बताया कि नित अभ्यास एवं सटीक उत्तर से केमिस्ट्री में अच्छे अंक प्राप्त किए जाते हैं। भौतिक रसायन में तो बहुत ही अच्छे अंक आते हैं।इसे छात्र अच्छी तरह से तैयार करें।अंकित प्रश्नों में स्टेप बाय स्टेप हल करें।इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री में नोट्स बनाकर समझे,व याद करें।ऑर्गेनिक केमिस्ट्री को बहुत ही अच्छे तरीके से क्रियाओं का अभ्यास करें,अच्छा तो यह रहेगा कि छात्र सप्ताह में एक मॉडल पेपर हल करें,इससे परीक्षार्थी का आत्मबल बढ़ेगा और गतिशीलता तथा शुद्धता बढ़ेगी।परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी बिल्कुल घबराएं नहीं आत्मविश्वासी बने।पहले सरल प्रश्नों को हल करके अपना आत्मबल मजबूत करें।केमिस्ट्री एक भूलभुलैया विषय है इसमें केमिस्ट्री के फार्मूला, समीकरण अधिक हैं,इसलिए इसको नोट बनाकर रोज रिवीजन करें।ध्यान रहे जो भी इक्वेशन लिखें वह बैलेंस हो तभी आपको पूरे अंक मिलेंगे।यथासंभव आप टाइम टेबल में केमिस्ट्री को अधिक समय दें।छात्रों का ग्रुप बनाकर ग्रुप स्टडी करें,और पॉइंट बनाकर उस पर डिस्कस करें।इस वर्ष केमिस्ट्री का केवल प्रश्न पत्र एनसीईआरटी के नए पैटर्न के अनुसार आएगा जो 70 अंक का होगा।जिसका निर्धारित समय 3 घंटा 15 मिनट है, जिसमें 15 मिनट पेपर पढ़ने का है।प्रश्नों का अंक विभाजन इस प्रकार है। प्रश्न संख्या 1में वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रश्नो की संख्या 6,प्रत्येक 1 अंक।प्रश्न 2 में चार प्रश्न, प्रत्येक 2 अंक।प्रश्न 3 मे चार प्रश्न,प्रत्येक 2 अंक। प्रश्न 4 में 4 प्रश्न,प्रत्येक 3 अंक। प्रश्न 5 में 4 प्रश्न प्रत्येक 4 अंक।प्रश्न संख्या 6 में दो प्रश्न प्रत्येक अंक 5 तथा प्रश्न 7 में दो प्रश्न प्रत्येक 5 अंक का होगा। परीक्षार्थी रसायन विज्ञान की बेसिक चीजें तैयार करें।रोज रिवीजन करें,नकारात्मक विचारों से दूर रहे,पढ़ाई के समय अतिरिक्त चिंता से मुक्त रहे।