कुछ लोग कर रहे है धरना,प्रदर्शन के लिए फंडिंग-अनंत देव एसएसपी


कल के प्रदर्शन पर,पुलिस आई एक्शन में


कानपूर । शहर में कल बुधवार को बगैर अनुमति के सीएए,एनआरसी के विरोध में जुलुस निकालने वाले डेढ़ सौ अज्ञात लोगो पर एफआईआर दर्ज हुई है । शहर में सीएए, एनआरसी कानून का विरोध बढ़ता जा रहा है । शहर में कई जगह महिलाओं का विरोध प्रदर्शन शांति पूर्वक चल रहा है । 
वहीं पुलिस का मानना है कि इस विरोध प्रदर्शन के पीछे कुछ ऐसे लोग हैं जो लोगो को प्रदर्शन के लिए भड़का रहे हैं  
वही एसएसपी का दावा है कि शहर में कुछ लोग फंडिंग  करके खाना पैसा देकर करा रहे है धरना प्रदर्शन हमे सब सूचना है । ऐसे लोग पुलिस के राडार पर हैं । बुधवार को
शहर में हुए सीएए को लेकर हो रहे धरना प्रदर्शनों को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा  किया है । एसएसपी कानपूर अनंत देव तिवारी का कहना है की  कुछ लोग फंडिंग करके खाना पैसा  देकर शहर में नए बिल के खिलाफ लोगो को  भड़काकर धरना प्रदर्शन करा रहे है ये लोग शहर के माहौल को ख़राब करने में लगे है  ये सब पुलिस के राडार पर है   इसके अलावा आज पुलिस ने बुधवार को बगैर अनुमति के सीएए के विरोध में जुलुस निकालने वाले प्रदर्शनकारियों पर  शिकंजा कसना शुरू कर दिया है कानपूर पुलिस ने बगैर अनुमति के जुलुस निकालने वाले डेढ़ सौ प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर दर्ज की है इन लोगो ने भारत बंद के दौरान बगैर अनुमति के जुलुस निकाला था  कानपूर एसएसपी का यह भी कहना है की पिछत्तर ऐसे लोगो को हमने पाबंद किया है जो प्रदर्शन के नाम पर लोगो को  भड़का रहे है।



"कानपूर में बुधवार को बगैर अनुमति के जुलुस निकालने वाले लोगो पर डेढ़ सौ लोगो पर एफआईआर करके जांच की जा रही है । ऐसे लोगों को वीडियो से चिन्हित कर के कार्यवाही की जायेगी शहर में ऐसे लोग पुलिस के राडार पर है जो लोगो को भड़का रहे है । कुछ लोग है जो फंडिंग करके लोगो को खाना पैसा देकर लोगो को भड़का रहे है ऐसे लोगो पर पुलिस की निगाह है। उन्होंने बताया की सीएए के बारे मे धरना दे रही महिलाओं को इस कानून की सही जानकारी नही दी जा रही है । अभी एनआरसी अस्तित्व में नही है । सीएए के लिए कुछ लोगों ने सुप्रीमकोर्ट में याचिका भी दायर की है जिस को माननीय न्यायालय ने पिछली 22 तारीख को स्वीकार भी कर ली है । इस स्तिथि में विरोध करने का कोई ओचित्य नही बनता"


                  अनंत देव तिवारी  एसएसपी कानपूर