लखनऊ में सीएए, एनआरसी के विरोध धरने पर पहुँची अखिलेश यादव की पुत्री टीना यादव 

 


लखनऊ ।  सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छोटी बेटी टीना यादव समाजवादी पार्टी की महिला विंग की पूजा यादव व अन्य महिला नेत्रियों व कार्यकर्ताओं के साथ हुसैनाबाद घंटाघर पर नागरिकता बिल के विरोध में 5 दिन से चल रहे महिलाओं के धरने को समर्थन देने पहुंचीं । उन के पहुँचने की फ़ोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है । 
अखिलेश यादव की बेटी के कड़ाके की ठंड कोहरे के बीच सुबह-सुबह धरना स्थल पर पहुंचने से धरना दे रहीं महिलाओं में और जोश भर गया है तथा टीना के वहां पहुंचने से ये भी साफ हो गया है कि सपा ने यहां चल रहे धरने को पूरी तरह से अपना समर्थन दे दिया है। टीना के धरना स्थल पर पहुंचने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में महिलाएं धरना स्थल पर जुटने लगीं हैं।
 आज ही लखनऊ में गृहमंत्री अमित शाह की नागरिकता बिल के समर्थन में रैली भी है।


Popular posts