माघ मेले में बुजुर्गों ने किया रैंप वाक


 कानपुर । उड़ान एक आशा द्वारा गैंजेस क्लब कानपुर में माघ मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घघाटन डॉ आरती लाल चाँदनी  ने किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कंचन सिंह ने बताया कि मेले का मुख्य आकर्षण ओल्ड एज होम सदस्यों द्वारा रैम्प वॉक ,टीम थिंक द्वारा नुक्कड़ नाटक ,अनाथ आश्रम व स्पेशल चाइल्ड और जे पी नगर के बच्चों द्वारा नृत्य प्रदर्शन ने सभी का माँ मोह लिया। मेले में बच्चों के लिए झूला, क्राफ़्ट वर्क शाप ,महिलाओं के लिए ग्रहसज्जा से लेकर आधुनिक़ व पारम्परिक परिधान माँ मोहने वाले आभूषण ,हाई हील्स स्टॉल मैं महिलाओं ने जम कर ख़रीदारी की। बच्चों को संस्था  द्वारा कूपन दिए गए जिससे बच्चे लज़्ज़ीज़ व्यंजनो व गेम्ज़ का मज़ा उठा सके। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर, लेखक, समाजसेवी, चाइल्ड काउंसलर, जिन्होंने अपनी कार्य कुशलता का परचम लहराया है उस सभी का सम्मान  भी किया गया। अध्यक्ष संगीता सेंगर  ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य ओल्ड एज होम व उन बच्चों के लिए है जिनके लिए हर जगह जाना सम्मभाव नहीं होता उनके मनोरंजन के लिए ही  मेले का आयोजन किया गया है। संस्था द्वारा बुजुर्गों व बच्चों को गेम्स व कहने के कूपन दिए गये। प्रोग्राम के प्रोजेक्ट डाईरेक्टर  विजेता अर्चना कोपल अंशुल पल्लवी सिंधु रिशा मिली शालिनी ने अपनी कार्य कुशलता से प्रोग्राम को बेहद आकर्षक बना दिया। मीडिया प्रमुख कंचन सिंह ने आज के प्रोग्राम की पूरी जानकारी दी। मुख्य रूप से उपस्थित डॉ सोनिया दमेले, कंचन सिंह, नीना चौहान लोग मौजूद रहे।