मानव श्रखला बनाने  की जिला प्रशासन द्वारा नही दी गई अनुमति


मो.अनीस/सिद्धार्थ ओमर


कानपुर । CAA के विरोध में सविधान बचाओ समिति के द्वारा  मानव श्रखला बनाने  की जिला प्रशासन द्वारा नही दी गई अनुमति। इंडियन नेशनल लीग द्वारा बाकर गंज चौराहे से बगाही चौराहे तक ह्यूमन चैन बनाने का कार्यक्रम था आज प्रस्तावित। जिला प्रशासन ने शहर में 144 लागू होने और शहर में अशान्ति फैलने की आशंका के चलते नहीं दी कार्यक्रम करने की अनुमति।


अनुमति न मिलने के बावजूद आज  बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के चार राड चौराहे में लोग इकट्ठा होने लगे । प्रसाशन पहले से वहां मुस्तेद था । विरोध प्रदर्शन के लिए भीड़ इकट्ठा की सूचना मिलने पर ऐ.डी.म सिटी व पुलिस अधीक्षका दक्षिण कानपुर नगर ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र का जायजा लिया तथा वहां भीड़ को समझ बुझा कर हटाया वहां मौजूद मातहतों कड़े दिशा निर्देश दिए ।कानपुर प्रशासन ने किसी प्रकार अनहोनी न हो इसके मद्देनजर पुलिस फोर्स लगा कर माहौल शांत रखने की अपील की ।