मदद की राह संस्था द्वारा गर्म वस्त्र वितरण


हफ़ीज़ अहमद खान


 कानपुर । मदद की राह संस्था द्वारा 5 जनवरी को किदवई नगर स्थित व्रद्ध आश्रम मे कंबल, मोजे, टोपी,जैकेट,आदि का वितरण कराया, जिसमे संस्था के संस्थापक ऋषिक्त भट्ट और गोविन्द गुप्ता ने बताया की हमारी संस्था प्रत्येक माह ऐसे कार्यक्रम करती है! जिसमे ज़रूरतमंद बच्चो को पढाई की वस्तुएं, कपडे, खाने पीने के सामान साथ साथ उनको अपने पैरों पर खड़े होने के लिए मदद करती है!
संस्था के सदस्य- अनमोल, तनय, पार्थ, गौरव, तनय, विक्की,अंचित,ऐश्वर्य ,दानिश, आकांक्षा , पुष्पांक, अदि समस्त कार्यकर्त्ता एवं सदस्य उपस्तिथ रहे |