मैनेजर्स एसोसिएशन मदरिसे द्वारा वार्ता का आयोजन



कानपुर । मैनेजर्स एसोसिएशन मदरिसे अरबिया प्रदेश द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन परेड स्थित भाटिया रेस्टोरेंट में आयोजित की गई! संस्था के संस्थापक मुर्तुजा अहमद सिद्दीकी ने बताया कि 5 जनवरी दिन रविवार को स्टॉक एक्सचेंज पदम टावर में सुबह 11:00 बजे समस्याओं को लेकर कमेटी द्वारा बैठक का आयोजन की जाएगा उर्दू के इबतदायी तालीम के मसाइल का विमोचन होगा। मदरसा शिक्षा परिषद से संबंधित समस्याओं से  भी अवगत कराए जाएंगे प्रति मदरसा कम से कम ₹ 1 लाख रुपए दिए जाएं इस पर भी चर्चा होगी मदरसों के अल्पसंख्यक दर्जा और भारतीय संविधान की धारा 31 में दिए गए अधिकारों को पूरी तरह लागू किए जाने पर जोर दिया जाएगा ओकाफ जमीनों को मदरसों को लीज पर दिय चर्चा होगी उत्तर प्रदेश के अनुदानित मदरसों में शिक्षकों और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा मदरसों के  कामिल व फाजिल उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को B.ed और m.a. के बराबरी देने की बात पर भी चर्चा की जाएगी अध्यापकों की वेतन का भुगतान लगभग 4 वर्षों से बाकी है। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर बैठक की जाएगी! इस अवसर पर चौधरी रियाजउद्दीन मुमताज अहमद सिद्दीकी डॉक्टर रशीद अनवर सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे ।