हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । वी0वी0एन0एंटरटेनमेंट के राष्ट्रीय डायरेक्टर विक्की बहल के द्वारा पूरे भारत में ऑडिशन चलाया जा रहा है जिसका फ़ाइनल कानपुर में होगा।रांची के ऑडिशन में भी विभिन्न जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए।कार्यक्रम में मुख्य जज मिसेज़ ऐशिया रानी ठाकुर, रिंकी जयसवाल,अनिशा त्रिपाठी, रवि गोप, सौरव सिंह राजपूत रहे जिसमें हमारे होटल के मलिक का भरपूर सहयोग रहा।इस ऑडिशन को सफल और चार चांद लगाने के लिए शालू राज यादव, जुगल कश्यप, समीर कुमार, श्रावण वर्मा, विकास यादव,अंश प्रताप सिन्हा, आर्य फ़्रांसिस, अरविन्द सौरव कपूर व कोमल कपूर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।बहल ने बताया कि सफल प्रतियोगी डायरेक्ट नेशनल लेवल जाएंगे और झारखण्ड को प्रस्तुत करेंगे।