कानपुर । कल रात से शहर में रुक रुक के लगातार बारिश हो रही है । मौसम के वजह से जहां डीएम के आदेश से स्कूल बंद हैं । रोडो पर सन्नाटा हैं बाज़ारो की चहल,पहल गायब बाजारें जल्दी बंद हो गई । इस के विपरीत शहर के चमनगंज क्षेत्र में स्थित मो. अली पार्क में भीड़ और रौनक है कानून के विरूद्ध गुस्सा है । सीएए,एनआरसी के विरोध प्रदर्शन में ऐसे मौसम में धरना आज भी जारी है ।
धरने में मौजूद महिलाओं और बच्चों के मौजूदगी में इस क़ानून का विरोध शांति पूर्वक तरीके कर रहे हैं धरने का आज दसवां दिन है । आज धरने में बैठी महिलाएं फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की नज़म 'लाज़िम है कि हम भी देखें गए' गा कर विरोध किया । आप को बताते चलें कि ये फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की है । जिस को इसी कानून के विरोध कानपुर आईआईटी के छात्रों ने पढ़ी थी । जिस के बाद ये नज़म और आईआईटी दोनों विवादों में आ गई थीं । आईआईटी प्रशासन ने इस घटना कर्म पर जांच भी बैठाई थी ।
मो.अली पार्क में भी गूंजी 'लाज़िम है हम भी देखें गए'