आज़म महमूद/शाह मो.
कानपुर । नव वर्ष शुभ के अवसर पर जूही टायर मंडी स्थित ह्यूमन काइंड वेलफेयर अकादमी में तालीमी बेदारी संस्था द्वारा बच्चों को शिक्षा की सामग्री वित्रित की गई।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर अकादमी ये एक सामाजिक संस्था है जो समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के साथ साथ समय समय पर शिक्षा के उत्थान के लिए कार्य करती है बच्चों की शिक्षा सामग्री कॉपी, किताबे,पेंसिल,रबड़ आदि सामग्री बच्चों में बाटी गई बच्चे शिक्षा की सामग्री पा कर खुश हुए । कार्यक्रम का संयोजन संस्था के सदस्य डॉ. ज़ीशान अंसारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मोहम्मद शकील जी द्वारा बच्चों को इस वर्ष एक नये उत्साह के साथ शिक्षा प्राप्त कर देश का नाम ऊँचा करने का वचन दिलाया। कार्यक्रम समापन के बाद बच्चों को समोसा,बिस्कुट का नाश्ता दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी लेबर कमिश्नर श्री. शमीम अख्तर(संस्थापक तालीमी बेदारी) एवं विशेष अतिथि के रूप में श्री उप श्रमायुक्त. डी के सिंह, अपर श्रमायुक्त. श्री अनुभव वर्मा ,गौरव जी ,शेर सिंह जी, मोहम्मद शकील, एड. शाहरुख खान,ज़ाकिर हसन, सबिया, सिमरन,आदि मौजूद रहे।
नव वर्ष पर ह्यूमन काइंड वेलफेयर अकादमी ने बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण किया