नव वर्ष पर केबिल उपभोक्ताओं को ट्राई का तोहफा


केबल टीवी ग्राहकों को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई ने केबिल उपभोक्ताओं को नए साल का तोहफा दिया है । ट्राई ने नए नियम के अनुसार आगामी 1 मार्च से ₹130 (टैक्स के बिना ) में उपभोक्ताओं को कम से कम 200 फ्री टू एयर (मुफ्त)चैनल दिखाने का आदेश दिया है ।


इस के मुताबिक टाटा स्काई,वीडियोकॉन,डिश टीवी,एयरटेल आदि में अभी ₹130 में 100 चैनल देखने को मिलते थे ऑपरेटर सभी फ्री टू एयर चैनल दिखाने के लिए भी ₹160 प्रति माह से ज्यादा नहीं वसूल सकते ट्राई ने साफ किया है कि इन चैनलों में वह चैनल शामिल नहीं है जिन्हें सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अनिवार्य घोषित किया है दूरदर्शन से जुड़े ऐसे चैनलों की संख्या 26 है बुधवार को जारी नए टैरिफ पॉलिसी में ट्राई ने साफ किया है कि कोई भी केबल ऑपरेटर अपने एक प्लेटफार्म पर सभी free-to-air चैनलों के लिए प्रतिमा ₹160 से ज्यादा नहीं ले सकता है इसके अलावा ₹12 से अधिक कीमत वाले सभी टीवी चैनल किसी भी बुके का हिस्सा नहीं होंगे चैनलों को ग्राहक अलग से ले सकेंगे वह केबल चैनल जो ₹12 या उससे कम की कीमत वाले हैं उनके लिए एक अलग से ग्रुप बनाया जा सकता है इस नियम से सस्ते टीवी चैनल देखने वालों को काफी राहत मिल जाएगी ।


 दूसरी तरफ ट्राई ने कम्पनियों से एक ही घर या ऑफिस में एक से अधिक कनेक्शन लेने पर 40 फ़ीसदी छूट देने की बात कही है अब केवल कंपनियों को ऐसा कनेक्शन देने पर कीमतों में कमी करनी होगी अभी दोनों से सामान पैसा वसूला जाता था ।
 संशोधित पैकेज ट्राई ने साफ किया है कि डीटीएच कंपनियों को टैरिफ की जानकारी 15 जनवरी तक अपनी वेबसाइट पर डालनी होगी 30 जनवरी तक दोबारा सभी चैनल की रेट लिस्ट सामने आएगी इससे उपभोक्ताओं को चैनल चुनने में काफी आसानी होगी ।