ऑल इंडिया पोर्टल एम्पलाई एवं नेशनल इंश्योरेंस ऑफ कोस्टल संयुक्त धरना



कानपुर । बंदी को लेकर ऑल इंडिया पोस्टल एम्पलाइज यूनियन एवं नेशनल इंश्योरेंस ऑफ पोस्टल इंप्लाइज कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में 1 दिन का विरोध प्रदर्शन किया गया! देश की सभी ट्रेड यूनियन स्वतंत्र फाउंडेशन बैंक बीमा आयकर सभी केंद्रीय विभागों के संगठनों ने सरकार की कर्मचारियों विरोधी नीतियों के विरुद्ध 24 सूत्री मांग पत्र पर हड़ताल का आवाहन किया डाक विभाग के दोनों मान्यता प्राप्त संघ ऑल इंडिया पोस्टल एंप्लाइज यूनियन एवं नेशनल एसोसिएशन ऑफ पोस्टल इंप्लाइज ने भी हड़ताल का समर्थन किया! मुख्य मांगे नई पेंशन नीति वापस जो पुरानी पेंशन स्कीम बाहर करो व्हिटमैन फार्मूला सातवें वेतन आयोग पर मंत्रियों की सहमति द्वारा दिया गया आश्वासन 30 जून 2016 से लागू करें सभी रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करें निजी करण प्रक्रिया बंद करो! विरोध प्रदर्शन में रविंद्र नाथ मिश्रा सुभाष मिश्रा यादव अनिल शुक्ला विनोद चौहान गौतम शुक्ला संजय कुमार शैलेंद्र दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे ।