फीलखाना पुलिस ने पकड़ा ई रिक्शा चोर, 30 ई रिक्शे बरामद
- एक ही नम्बर के पांच ई रिक्शे बरामद
- सभी ई रिक्शे सफेद रंग के
- जांच में आये आरोपियों पर सख्त होगी कार्यवाही - डी आई जी
कानपुर । शहर के थाना फ़ीलखाना अंतर्गत बिरहाना रोड इलाके में पुलिस ने देर रात मुखबिर की सटीक सूचना पर एक युवक को चोरी के लगभग 30 ई रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया है । पकड़ा गया ई रिक्शा संचालक बाल किशन राठी है । जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है ।पुलिस ने बताया कि यह युवक पिछले काफी दिनों से चोरी के ई रिक्शा किराये पर चलवा रहा था । सूत्रों की माने तो ये बाल किशन राठी काफी लंबे समय से इस काले कारोबार में लगा हुआ था । इस घटना क्रम की खास बात यह है कि सभी ई रिक्शा सफेद रंग के है वही पाँच रिक्शा तो एक ही नम्बर से चल रहे थे।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
वही जब इस सम्बनध में डीआईजी अनंत देव तिवारी से बात की गई तो उन्होंनेे बताया कि इस पूरे मामले की जांच चल रही है हो सकता है यह एक बड़ा गिरोह हो तो पूरी जांच के बाद जो लोग जांच में सामने आएंं गए उनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं के साथ सख्त कार्यवाही की जाएगी।