पूर्व सांसद के जन्मदिन पर बच्चों को शिक्षा से जोड़ कर दिया अनुपम उपहार


हफ़ीज़ अहमद खान
 कानपुर । कन्नौज की पूर्व सपा सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन पर कानपुर की सपा नेत्री महिला सभा की प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने लगभग 50 बच्चों का विभिन्न स्कूलों में दाखिला करा कर अनूठी पहल की है। सपा नेत्री ने आरीन फातमा,आलोक गुप्ता,संकल्प गुप्ता,मोहम्मद सैफ,अयान आदि का ग्रीन हिल्स स्कूल मैं दाखिला कराया,तो वही परी सोनकर,आलोक सिंह,अंतरिक्ष,साहिबा,फरहान आदि का हरि ओम पब्लिक स्कूल में दाखिला कराया।आकिन पब्लिक स्कूल में पलक साहू,आदित्य प्रजापति,सिमरन साहू,नजमुससहर,सानिया रिया आदि का दाखिला हुआ।शिक्षा से जोड़ने की अनूठी पहल पर प्राइमा पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक नईम खान ने सपा नेत्री नूरी शौकत की इस अनूठी पहल का स्वागत किया और कहा शिक्षा ही उन्नति का द्वार खोलती है अगर हमारा समाज शिक्षित होगा तभी हमारा देश विकास में अग्रणी होगा।
हरि ओम पब्लिक स्कूल की  प्रधानाध्यापिका दीपिका मिश्रा ने बताया नूरी शौकत ने हमारे स्कूल में लगभग 20 बच्चों का दाखिला कराया जो शिक्षा के प्रति सपा नेत्री के लगाव को दर्शाता है जहां देश के नेता अपने नेता के जन्मदिन पर केक काटते हैं वहीं नूरी शौकत ने बुनियादी जरूरत शिक्षा पर जोर दिया वह बधाई की पात्र हैं।आकिन पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका मीनू गुप्ता ने शिक्षा के प्रति लगाव पर नूरी शौकत की भूरी भूरी प्रशंसा की। और कहा अगर हमारे देश के सभी नेता इसी तरह अपने व अपने नेता के जन्मदिन पर मात्र 5 बच्चों को शिक्षित करने की जिम्मेदारी ले ले तो हमारे देश से अशिक्षा दूर की जा सकती है,उन्होंने आगे कहा जब हमारे देश का भविष्य शिक्षित होगा तो हमारे देश को दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले में कभी पीछे नहीं होना पड़ेगा इस मौके पर बच्चों के परिवार वालों ने उनके बच्चों का भविष्य संवारने के लिए नूरी शौकत का धन्यवाद दिया।